
<p style="text-align: justify;"><strong>Karan Johar Launch Shanaya Kapoor:</strong> करण जौहर (Karan Johar) ने बॉलीवुड में कई स्‍टार किड्स को लॉन्‍च किया है. संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी उन्‍हीं की फिल्‍म ‘बेधड़क’ ( Bedhadak) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं. मगर फिल्‍म डिब्‍बा बंद होने की खबर सामने आने से हर कोई हैरान है. तमाम तरह के अटकलें लग रही हैं. ऐसे में शनाया कपूर का क्‍या होगा, क्‍या करण जौहर स्‍टार किड्स से दूरियां बढ़ाने लगे हैं जैसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया के जरिए शनाया कपूर पहले ही अपनी फैन-फॉलोवर्स की अच्‍छी-खासी लिस्‍ट बना चुकी हैं. ग्‍लैमर के मामले में वह सुहाना खान, अनन्‍या पांडे जैसे स्‍टार किड्स से बिल्‍कुल भी कम नहीं हैं. कई मौकों पर वह अपने बिंदास लुक से उन पर भारी ही पड़ती नजर आई हैं. ऐसे में सिल्‍वर स्क्रीन पर उन्हें देखने के लिए हर कोई बेकरार है. मगर ‘बेधड़क’ के डिब्‍बा बंद होने की खबर से फैंस का निराश होना लाजिमी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>करण जौहर अब भी अपने वादे पर हैं कायम!</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि इस मामले में लेटेस्‍ट अपडेट ये है कि भले ही ‘बेधड़क’ नहीं बन पाएगी, मगर करण जौहर अपने वादे से नहीं मुकरने वाले हैं. जी हां, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर अभी भी शनाया कपूर को बॉलीवुड में ग्रैंड तरीके से लॉन्‍च करेंगे. अब ‘बेधड़क’ ना सही, कोई और फिल्‍म ही सही. </p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में इंडस्‍ट्री से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी अभी भी धर्मा प्रोडक्‍शंस की फिल्‍म से ही बॉलीवुड में लॉन्‍च होगी, क्‍योंकि करण जौहर ने भले ही ‘बेधड़क’ प्रोजेक्‍ट को बंद कर दिया हो, मगर उनका डेब्‍यू तो वही कराएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">सूत्र ने यह भी बताया कि शशांक खेतान जिस तरह से ‘बेधड़क’ की स्‍टोरी को शेप दे रहे थे, उससे करण जौहर खुश नहीं थे. हालांकि शनाया कपूर को बीच में छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/aMWPfTD" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुद किया था शनाया को लॉन्‍च करने का एलान</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि इस साल मार्च में खुद करण जौहर (Karan Johar) ने शनाया (Shanaya Kapoor) को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट लिखते हुए बताया था कि धर्मा प्रोडक्‍शंस उन्‍हें ‘बेधड़क’ (Bedhadak) से लॉन्‍च करने जा रहा है. इस पर शनाया ने भी पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘’मैं बेधड़क के साथ धर्मा फैमिली से जुड़ने के लिए बेहद आभारी हूं, जिसे शशांक खेतान डायरेक्ट करने जा रहे हैं. मैं अपना सफर शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. मुझे आप सब का प्यार और आशीर्वाद चाहिए.’’</p> <p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं, शनाया ने इस फिल्‍म का पोस्‍टर भी शेयर किया था. इसमें उनके अपोजिट लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा को कास्‍ट किया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="महिलाओं के मुद्दों पर खुलकर बोलने वालीं Taslima Nasrin ये क्या बोल गईं Sushmita Sen के रिलेशनशिप पर!" href="
https://ift.tt/I0Le6Kd" target="">महिलाओं के मुद्दों पर खुलकर बोलने वालीं Taslima Nasrin ये क्या बोल गईं Sushmita Sen के रिलेशनशिप पर!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ksB5H0F
comment 0 Comments
more_vert