चारा घोटाला मामले में दोषी बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा की दिल्ली AIIMS में मौत
<p style="text-align: justify;">बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व सांसद और बिहार के पूर्व मंत्री रबींद्र कुमार राणा का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया. उन्हें एक दिन पहले मंगलवार को रिम्स रांची से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के एम्स ले जाया गया था. उन्होंने आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि आरके राणा की मृत्यु मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">बीते 15 मार्च को रांची के होटवार जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद राणा को रांची स्थित रिम्स में दाखिल कराया गया था. यहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. मेडिकल बोर्ड ने उनकी बिगड़ती स्थिति को देख उन्हें मंगलवार को एम्स के लिए रेफर किया था.</p> <p style="text-align: justify;">राणा 14वीं लोकसभा में बिहार के खगड़िया संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सांसद रह चुके थे. वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके थे.</p> <p style="text-align: justify;">आरके राणा को रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में अदालत ने बीते 21 फरवरी को दोषी ठहराया था. उन्हें पांच साल की कैद और 60 लाख रुपये के जुर्माने की सजा दी गई थी. इसी मामले में लालू प्रसाद यादव को भी पांच साल की सजा हुई है. इसके पहले देवघर कोषागार से 89 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में भी उन्हें सजा हो चुकी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Birbhum Violence Case: ये बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं... जानें बीरभूम हिंसा मामले में क्या कुछ बोलीं ममता बनर्जी" href="https://ift.tt/enhsmKo" target="_blank" rel="noopener">Birbhum Violence Case: ये बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं... जानें बीरभूम हिंसा मामले में क्या कुछ बोलीं ममता बनर्जी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Uttarakhand CM Oath Ceremony: धामों के राज्य में फिर धामी, इतिहास रचकर दूसरी बार संभाली उत्तराखंड की सत्ता, ये विधायक बने कैबिनेट मंत्री" href="https://ift.tt/eoAfblu" target="_blank" rel="noopener">Uttarakhand CM Oath Ceremony: धामों के राज्य में फिर धामी, इतिहास रचकर दूसरी बार संभाली उत्तराखंड की सत्ता, ये विधायक बने कैबिनेट मंत्री</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert