Birbhum Violence: लोकसभा में उठा पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा का मामला, बीजेपी के आरोपों पर टीएमसी ने दिया जवाब
<p style="text-align: justify;"><strong>West Bengal Birbhum Violence:</strong> पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, इस घटना को लेकर ममता बनर्जी एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर हैं. बीजेपी सांसद की तरफ से लोकसभा में भी बीरभूम हिंसा का मामला उठाया गया. बीजेपी सांसद ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासन में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से संविधान के उचित अनुच्छेद के तहत हस्तक्षेप करने की मांग की.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से भी संसद में इन आरोपों का जवाब दिया गया. टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि बीरभूम जिले में जो कुछ भी हुआ है, उसका राजनीतिक संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है और इस घटना के सिलसिले में राज्य की पुलिस ने अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी सांसद ने किए कई दावे </strong><br />शून्यकाल के दौरान भाजपा के सुकांत मजूमदार ने निचले सदन में इस विषय को उठाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध पंचायत स्तर के एक उप प्रमुख की हत्या के बाद प्रतिशोध के रूप में हिंसा शुरू हुई. उन्होंने दावा किया कि पांच घरों में आग लगा दी गई और लोग बाहर नहीं निकल पाए, इसके लिए बाहर से दरवाजे पर ताला लगा दिया गया. मजूमदार ने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">भाजपा सांसद ने इस घटना में कई लोगों के लापता होने का भी दावा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक हफ्ते में ही राजनीतिक हिंसा में कई लोगों के मारे जाने की खबरें हैं. मजूमदार ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो चुकी है और वहां विधानसभा चुनाव के बाद से राजनीतिक हिंसा जारी है. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार को संविधान के तहत प्रदत्त अधिकार और उसके उचित अनुच्छेद का प्रयोग करते हुए हस्तक्षेप करना चाहिए. बता दें कि सुकांत मजूमदार भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष भी हैं. शून्यकाल शुरू होने पर भाजपा के कई सदस्यों को इस संबंध में तख्तियां दिखाते देखा गया और उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीएमसी ने लगाया बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप</strong><br />इन आरोपों का खंडन करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने भाजपा से इस मामले में राजनीति नहीं करने को कहा. बंदोपाध्याय ने कहा कि उन्होंने इस घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए समय मांगा है. गौरतलब है कि अमित शाह ने इस मामले में मंगलवार को भाजपा सांसदों के एक शिष्टमंडल से मुलाकात की थी. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रामपुरहाट के बोगतुई गांव में मंगलवार को तड़के करीब एक दर्जन मकानों में कथित तौर पर आग लगा देने से दो बच्चों समेत कुल आठ लोगों की जल जाने से मौत हो गयी. बाद में भाजपा सांसद दिलीप घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘‘मुसलमानों को तृणमूल कांग्रेस का समर्थक माना जाता है लेकिन राज्य में वे भी सुरक्षित नहीं हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें - </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, ममता सरकार को दिए ये निर्देश" href="https://ift.tt/XH1w4Qc" target="">Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, ममता सरकार को दिए ये निर्देश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बीरभूम हिंसा पर BJP ममता सरकार पर हमलावर, घटनास्थल पर पहुंचे पार्टी के नेता, सुवेंदु बोले- बंगाल में राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र रास्ता" href="https://ift.tt/fKixG6b" target="">बीरभूम हिंसा पर BJP ममता सरकार पर हमलावर, घटनास्थल पर पहुंचे पार्टी के नेता, सुवेंदु बोले- बंगाल में राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र रास्ता</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert