
<p style="text-align: justify;"><strong>Shaktimaan Movie Details:</strong> 90 के दशक का पॉपुर टीवी शो 'शक्तिमान' (Shaktimaan) आज भी हर किसी के जहन में ताजा है. मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक सुपरहीरो का किरदार निभा कर इस शो में जान फूंक दी थी. बुराई से लड़ना और लोगों को इंसाफ दिलाना इस सुपरहीरो जिम्मेदारी थी. उस समय हर बच्चे ने 'शक्तिमान' को अपना सुपरहीरो मान लिया था. बड़ों के बीच भी इस शो ने जमकर पॉपुलैरिटी हासिल की.अब लंबे समय बाद 'शक्तिमान' एक बार फिर से वापसी करने जा रहा है लेकिन काफी कुछ बदलाव के साथ. सबसे पहले तो 'शक्तिमान' की वापसी छोटे नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर होगी. इसके बजट के साथ फिल्म को लेकर देते हैं आपको कुछ और अहम जानकारियां. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शक्तिमान में कौन निभाएगा हीरो का कीरदार</strong></p> <p style="text-align: justify;">'शक्तिमान' के बड़े पर्दे पर वापसी की खबर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. रिपोर्ट्स की जाने तो ये फिल्म 'केजीएफ', 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को चुनौती दे सकती है. टीवी के 'शक्तिमान' शो में तो मुकेश खन्ना नजर आए थे लेकिन फिल्म में इस किरदार में कौन का एक्टर नजर आएगा इस सवाल को लेकर कुछ दिनों पहले जवाब सामने आया था. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. रणवीर सिंह इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर सकते हैं. फिलहाल तो रणवीर कई फिल्मों में व्यस्त हैं लेकिन 'शक्तिमान' में काम करने के लिए उन्होंने दिलचस्पी दिखा दी है. हालांकि इसके लिए उन्होंने अभी हामी नहीं भरी है. सब कुछ ठीक रहा तो फिल्मी पर्दे पर आप सभी रणवीर सिंह को एक सुपरहीरो शक्तिमान के रोल में देखेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>निर्देशन की कमान होगी किसके हाथ</strong></p> <p style="text-align: justify;">'शक्तिमान' के हीरो पर तो चर्चा शुरू हो गई है लेकिन इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी कौन लेने जा रहा है इस पर अभी कोई नाम सामने नहीं आया है. खैर 'रा.वन' का निर्देशन कर चुके अनुभव सिन्हा इस फिल्म के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. शाहरुख खान फिल्म 'रा.वन' को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी तो ऐसे में 'शक्तिमान' का डायरेक्शन भी वो बाखुबी कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शक्तिमान फिल्म का बजट</strong></p> <p style="text-align: justify;">'शक्तिमान' (Shaktimaan) के बजट की बात करें तो अभी पब्लिकली इसका कोई फिगर सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में वीएफएक्स की भरमार होने वाली है तो ऐसे में बजट 200 करोड़ के पार ही जाएगा ऐसी उम्मीद की जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Koffee With Karan 7: रणबीर कपूर की Ex गर्लफ्रेंड दीपिका-कैटरीना संग रिश्ते को लेकर आलिया भट्ट का खुलासा, बोलीं- मैं दोनों से..." href="
https://ift.tt/hy31XTF" target="">Koffee With Karan 7: रणबीर कपूर की Ex गर्लफ्रेंड दीपिका-कैटरीना संग रिश्ते को लेकर आलिया भट्ट का खुलासा, बोलीं- मैं दोनों से...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sawan 2022 Songs: शुरू होने वाला है सावन का महीना, बॉलीवुड के इन टॉप 10 गानों के साथ सावन बनेगा सुहाना" href="
https://ift.tt/Nea7Y0z" target="">Sawan 2022 Songs: शुरू होने वाला है सावन का महीना, बॉलीवुड के इन टॉप 10 गानों के साथ सावन बनेगा सुहाना</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/pj2GN6u
comment 0 Comments
more_vert