<p style="text-align: justify;"><strong>SBI Loan Facility:</strong> अगर आपका भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में खाता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. बैंक के ग्राहकों अब मिनटों में पैसा मिल जाएगा. एसबीआई की ओर से ग्राहकों के लिए खास सुविधा दी जाती है, जिसमें आप सिर्फ 4 क्लिक करके अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं... तो अब आपको जब भी कभी पैसों की जरूरत पड़े, तो एसबीआई आपके खाते में राशि ट्रांसफर कर देगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक दे रहा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन</strong><br />आपको बता दें बैंक की ओर से ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा दी जा रही है, जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से मिनटों में लोन ले सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>SBI ने किया ट्वीट</strong><br />स्टेट बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि खुशियां सिर्फ 4 क्लिक्स दूर! एसबीआई के साथ प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन प्राप्त करें और YONO App/ Online SBI के माध्यम से तत्काल क्रेडिट पाएं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1550465280069226496[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अपने रजिस्टर्ड नंबर से करें SMS</strong><br />बैंक की इस सुविधा का लाभ लेने और अधिक जानकारी के लिए आपको अपने रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक SMS करना है. बैंक ने लिखा है कि आपके पूर्व स्वीकृत पर्सनल लोन सिर्फ 4 क्लिक में आपको मिल सकता है. </p> <ul> <li style="text-align: justify;">इसके अलावा आपको योनो और ऑनलाइन एसबीआई के जरिए तत्काल क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.</li> <li style="text-align: justify;">इस काम के लिए आपको बैंक के ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं है यानी घर बैठे ही आपका सारा काम हो जाएगा. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे मिलेगा लोन?</strong><br />सबसे पहले YONO ऐप में लॉगइन करें. इसके बाद Avail now पर क्लिक करें. लोन के अमाउंट को सलेक्ट करें. अंत में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को डालें. इसके बाद आपके अकॉउंट में पैसे क्रेडिट कर दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Gold Price Delhi: सोने की कीमतों में मामूली तेजी, चांदी हो गई सस्ती, जल्दी से चेक करें कितना हो गया लेटेस्ट भाव?" href="
https://ift.tt/wOsUI46" target="">Gold Price Delhi: सोने की कीमतों में मामूली तेजी, चांदी हो गई सस्ती, जल्दी से चेक करें कितना हो गया लेटेस्ट भाव?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sensex की टॉप-9 कंपनियों के मार्केट कैप में आई तेजी, TCS और रिलायंस को हुआ सबसे ज्यादा फायदा" href="
https://ift.tt/8ZfDjHB" target="">Sensex की टॉप-9 कंपनियों के मार्केट कैप में आई तेजी, TCS और रिलायंस को हुआ सबसे ज्यादा फायदा</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/sfbkOJL
comment 0 Comments
more_vert