Punjab Election: लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख Simarjit Singh Bains गिफ्तार, लुधियाना में हुई झपड़ के बाद पुलिस का एक्शन
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Assembly Election 2022:</strong> लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और विधायक सिमरजीत सिह बैंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुधियाना के शिमलापुरी क्षेत्र में कांग्रेस और लोक इंसाफ पार्टी के वर्करों के बीच टकराव के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने बैंस, उनके बेटे और अन्य पर केस दर्ज किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">आईपीसी की धारा 307 के तहत MLA सिमरजीत सिंह बैंस, उनके बेटे अजय पाल समेत 28 लोगों पर मामला दर्ज है. बीते दिन लुधियाना के शिमलापुरी क्षेत्र में कांग्रेस और लोक इंसाफ पार्टी के वर्करों के बीच टकराव हुआ था. </p> <p style="text-align: justify;">पंजाब मे 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले विधायक सिमरजीत बैंस को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कल रात लोक इंसाफ पारटी व कांग्रेस के समर्थकों के बीच लड़ाई और तोड़फोड के तहत केस दर्ज किया था.<br /> <br />जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है उसमें पिता सिमरजीत सिंह बैंस और पुत्र अजय पाल समेत 28 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. आज विधायक सिमरजीत बैंस लुधियाना अदालत मे वकीलों के एक कार्यक्रम मे शामिल होने गए थे. वहां पर पुलिस ने घेराबंदी करके विधायक सिमरजीत बैंस को गिरफ्तार कर लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="अगर कांग्रेस न होती तो 1984 में सिख नरसंहार न होता, कश्मीर से पंडितों का पलायन न होता', राज्यसभा में गरजे PM Modi" href="https://ift.tt/YKM4V9Z" target="">'अगर कांग्रेस न होती तो 1984 में सिख नरसंहार न होता, कश्मीर से पंडितों का पलायन न होता', राज्यसभा में गरजे PM Modi</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="सिख नरसंहार की बात, महंगाई पर वार, कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषण की बड़ी बातें" href="https://ift.tt/lzIkrG1" target="">सिख नरसंहार की बात, महंगाई पर वार, कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषण की बड़ी बातें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp
comment 0 Comments
more_vert