Salman khan: अभिनेता सलमान खान के वकील को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से मिला धमकी भरा पत्र
<p><strong>Salman khan Advocate Hastimal Saraswat Threatened:</strong> जोधपुर में फिल्म अभिनेता सलमान खान के वकील को धमकी दी गई है. सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी दी गई है. ओल्ड हाई कोर्ट के जुबली चेंबर की कुंडी में धमकी भरा पत्र मिला है. इस धमकी पत्र में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे की ओर संकेत दिया गया है. एहतियात के तौर पर वकील हस्तीमल सारस्वत के घर पर सिक्योरिटी बढ़ाई जाएगी. खुफिया एजेंसी और पुलिस इस पर पैनी नजर रख रही है. गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी कुछ इसी तरह से धमकी दी गई थी.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RyXdbGi
comment 0 Comments
more_vert