
<p style="text-align: justify;"><strong>Dollar - Rupee Update:</strong> डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी करेंसी मार्केट में रुपया ऐतिहासिक गिरावट के साथ बंद हुआ है. एक डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ रुपया पहली बार 79.60 रुपये पर क्लोज हुआ है. विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली भी नहीं थम रही जिसके चलते रुपये में बड़ी गिरावट आई है.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले आज के ट्रेड के दौरान रुपया सुबह 79.51 रुपये पर खुला था. दिन के ट्रेड में रुपया 79.66 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का. लेकिन करेंसी बाजार के बंद होने समय 79.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. सोमवार को रुपया 79.48 के लेवल पर क्लोज हुआ था. विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. सेंसेक्स 500 तो निफ्टी 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें 23 फरवरी, 2022 को रूस और यूक्रेन के युद्ध शुरू होने से पहले रुपया डॉलर के मुकाबले 74.62 रुपये पर था. जानकारों का मानना है कि रुपये डॉलर के मुकाबले 80 रुपये के लेवल के नीचे तक गिर सकता है. अमेरिकी फेड रिजर्व जुलाई में फिर से ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले सकता है. इस डर से विदेशी निवेशक बिकवाली कर अपना पैसा निकालने में जुटे हैं. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 170 करोड़ रुपये के शेयर की बिकवाली की है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="5G Spectrum Auction: अडानी डाटा नेटवर्क्स समेत 4 कंपनियां ले रही 5जी स्पेक्ट्रम की निलामी में भाग, DOT ने जारी की नामों की लिस्ट" href="
https://ift.tt/jLhk7gV" target="">5G Spectrum Auction: अडानी डाटा नेटवर्क्स समेत 4 कंपनियां ले रही 5जी स्पेक्ट्रम की निलामी में भाग, DOT ने जारी की नामों की लिस्ट</a></strong></p> <p><strong><a title="Long Term Investment: जानिए म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में निवेश के फायदे, 20 सालों में इन फंड्स ने दिया 40 से 66 गुना रिटर्न" href="
https://ift.tt/6Ll75wU" target="">Long Term Investment: जानिए म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में निवेश के फायदे, 20 सालों में इन फंड्स ने दिया 40 से 66 गुना रिटर्न</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TS1DGVf
comment 0 Comments
more_vert