MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ में आवेदन करने के लिए नए डिमैट खुलवाने वालों की आई बाढ़

LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ में आवेदन करने के लिए नए डिमैट खुलवाने वालों की आई बाढ़
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>LIC IPO:</strong> एलआईसी ( LIC) देश के आईपीओ इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ लाने से पहले पॉलिसीधारकों को अपने पॉलिसी के साथ पैन नंबर लिंक करने की सलाह दे रही है जिससे एलआईसी के आईपीओ में पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व कैटगरी में आवेदन करने के पात्र हो पायेंगे. इतना ही नहीं एलआईसी ने पॉलिसीधारकों को कहा है कि यदि उऩके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आईपीओ में आवेदन करने के खुलवा लें. एलआईसी के आईपीओ में आवेदन करने के लिए वैलिड डीमैट खाता होना ही चाहिए. विज्ञापनों के जरिए और ईमेल भेज कर एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को सूचित कर रही है. ऐसे में नए डिमैट अकाउंट खुलवाने वालों की होड़ देखी जा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलआईसी के 25 करोड़ पॉलिसीधारक</strong><br />एलआईसी के कुल 25 करोड़ पॉलिसीधारक हैं जबकि देश में डिमैट अकाउंट की संख्या 7.5 करोड़ के करीब है. ऐसे में जो पॉलिसीधारक एलआईसी का शेयर खरीदना चाहते हैं उनके लिए डिमैट अकाउंट खुलवाना जरुरी है. इसे देखते हुए डिमैट अकाउंट खुलवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना काल में शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की तादाद भी जबरदस्त बढ़ी है. रिकॉ़र्ड संख्या में नए डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट भी खुले हैं. 2019-20 में डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट की संख्या केवल 4.09 करोड़ थी जो 2020-21 में बढ़कर 5.51 करोड़ और जो 31 अक्टूबर तक 7.38 करोड़ तक पहुंची है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>20 से 30 लाख नए डिमैट अकाउंट खुलने की उम्मीद</strong><br />सरकार की मंशा एलआईसी के आईपीओ में 10 फीसदी रिजर्व कोटा एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए रखने की है. ऐसे में एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउँट खुलवाने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है और फरवरी और मार्च के पहले हफ्ते तक नए डिमैट अकाउंट खुलवाने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. एक अनुमान ते मुताबिक अगले डेढ़ महीने में &nbsp;20 से 30 लाख नए डिमैट अकाउंट खुलने के आसार हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>LIC भेज रहा ईमेल एसएमएस&nbsp;</strong><br />एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को पैन नंबर पॉलिसी के साथ लिंक करने के लिए लगातार ईमेल और एसएमएस भेज रहा है. जिसमें पैन को अपडेट करने का तरीका भी बताया जा रहा है. एलआईसी के पॉलिसीधारक https://licindia.in या फिर https://ift.tt/3hPYorj पर जाकर पॉलिसी के साथ पैन नंबर लिंक कर सकते हैं. लिंक करने के दौरान पॉलिसीधारक &nbsp;अपना पॉलिसी नंबर, पैन नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी अपडेट करना होगा. पॉलिसीधारक ये भी चेक कर सकते हैं कि उनका पैन पॉलिसी के साथ लिंक किया हुआ है या नहीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब आएगा LIC का आईपीओ</strong><br />वित्त वर्ष 2021-22 में के आखिरी तिमाही जनवरी से मार्च के बीच एलआईसी का आईपीओ लॉन्च किया जाएगा. सरकार की योजना एलआईसी में आईपीओ के जरिए 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है. एलआईसी के आईपीओ की तारीखों की घोषणा जल्द की जा सकती है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p>&nbsp;</p> <p><a title="Adani Wilmar IPO: 27 जनवरी 2022 को खुल सकता है Adani Wilmar का 3600 करोड़ रुपये का आईपीओ" href="https://ift.tt/3tHsyDX" target=""><strong>Adani Wilmar IPO: 27 जनवरी 2022 को खुल सकता है Adani Wilmar का 3600 करोड़ रुपये का आईपीओ</strong></a></p> <p>&nbsp;</p> <p><strong><a title="HomeLane IPO: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निवेशित स्टार्टअप होमलेन लेकर आ रही अपना आईपीओ, 2022 के मध्य में लिस्टिंग की उम्मीद" href="https://ift.tt/3tKMuWv" target="">HomeLane IPO: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निवेशित स्टार्टअप होमलेन लेकर आ रही अपना आईपीओ, 2022 के मध्य में लिस्टिंग की उम्मीद</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)