
<p style="text-align: justify;"><strong>Reserve Bank of India:</strong> रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेमेंट सिस्टम और डिजिटल फाइनेंशियल इनोवेशन को बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है. रिजर्व बैंक ने बैंक इंडोनेशिया के साथ समझौता किया है. इसके साथ ही दोनों पक्षों के बीच AML और SFT जैसे क्षेत्रों में भी एक-दूसरे की मदद करने पर सहमति बनी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>MoU पर किए हस्ताक्षर</strong><br />दोनों केंद्रीय बैंकों ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए बाली में जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर की बैठक के दौरान एक सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरबीआई ने जारी किया बयान</strong><br />आरबीआई ने एक बयान में कहा है कि इस एमओयू के साथ, आरबीआई और बीआई, दोनों केंद्रीय बैंक संबंधों को मजबूत करने और भुगतान प्रणाली, भुगतान सेवाओं में डिजिटल नवाचार और एएमएल-सीएफटी के लिए नियामक सहयोग के आदान-प्रदान को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन-कौन रहा शामिल?</strong><br />एमओयू को नीतिगत संवाद, तकनीकी सहयोग, सूचनाओं के आदान-प्रदान और संयुक्त कार्य के जरिए लागू किया जाएगा. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और बीआई गवर्नर पेरी वारजियो की उपस्थिति में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा और बीआई के डिप्टी गवर्नर डोडी बुडी वालुयो ने इस पर हस्ताक्षर किए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले शक्तिकांत दास?</strong><br />इस मौके पर दास ने कहा है कि यह एमओयू हमारे संयुक्त प्रयासों को एक औपचारिक तंत्र के भीतर आगे बढ़ाने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समझौते से दोनों देशों को अपनी वित्तीय प्रणालियों को सुलभ, समावेशी और सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने का अनुमान, देखें अपने शहर के दाम" href="
https://ift.tt/695UwNK" target="">Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने का अनुमान, देखें अपने शहर के दाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IRCTC Nepal Package: अब सस्ते पैकेज में करें नेपाल की धार्मिक यात्रा, आपको मिल रहा शानदार मौका" href="
https://ift.tt/yA1I3p6" target="">IRCTC Nepal Package: अब सस्ते पैकेज में करें नेपाल की धार्मिक यात्रा, आपको मिल रहा शानदार मौका</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XEbdCtL
comment 0 Comments
more_vert