
<p style="text-align: justify;"><strong>Swara Bhasker Stand With Ranveer Singh:</strong> बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट कराया है. रणवीर सिंह के इस फोटोशूट को सेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जिसके तहत बिना कपड़ों वाले इस फोटोशूट को लेकर सिंबा स्टार रणवीर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने रणवीर सिंह का साथ देते हुए ट्रोलर पर अपनी भड़ास निकाली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्वरा भास्कर ने आलाचकों को दिया करारा जवाब </strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि एक्टर रणवीर सिंह के इस फोटोशूट को लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. ज्यादातर लोग रणवीर सिंह के लेटेस्ट फोटोशूट पर आपत्ति जता रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर रणवीर सिंह के समर्थन में मैदान में उतर पड़ी हैं. रणवीर को ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि '' हमारे देश भारत में अन्याय और उत्पीड़न के अनेकों मामले हैं लेकिन फिर भी सबकी नजर रणवीर सिंह के फोटोशूट पर हैं. अगर आपको उनकी ये फोटो पसंद नहीं हैं तो आप इन्हें मत देखिए. ये आपकी चाय का प्याला नहीं, इसे मत पियो लेकिन हम पर अपनी पंसद मत थोपो. साथ ही ये कोई नैतिक मुद्दा नहीं हैं.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Daily cases of injustice & oppression in India, but sure.. our outrage is reserved for <a href="
https://twitter.com/RanveerOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw">@RanveerOfficial</a> ’s photos! I mean, seriously.. don’t like it, don’t look at it! Not your cup of tea, don’t drink it! But don’t ‘thopo’ ur preferences on us! And no, this isn’t a moral issue!</p> — Swara Bhasker (@ReallySwara) <a href="
https://twitter.com/ReallySwara/status/1550528303529725952?ref_src=twsrc%5Etfw">July 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के समर्थन में अपनी बात रखने वाली स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के इस बयान पर लोगों ने अपनी राय रखनी शुरू हो गई हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'अगर सोशल मीडिया पर कोई चीज सामने आएगी तो उसे देखा भी जाएगा और रिएक्शन भी दिए जाएंगे.' एक अन्य यूजर के मुताबिक 'चलों कम से कम स्वरा तुमने किसी को तो सपोर्ट किया.'</p> <p><a title="Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन" href="
https://ift.tt/aKvfoNW" target="">Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन</a></p> <p><a title="अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan, क्या आपने उन्हें देखा क्या?" href="
https://ift.tt/FHP19Gk" target="">अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan, क्या आपने उन्हें देखा क्या?</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bx8IXS4
comment 0 Comments
more_vert