MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा बनाए जाने पर क्या बोले चरणजीत सिंह चन्नी, जानें

india breaking news
<p><strong>Punjab Assembly Election 2022: </strong>कांग्रेस ने रविवार को पंजाब में अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया है. राहुल गांधी ने एलान करते हुए कहा कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे. जिसके बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा किया है.</p> <p>पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. जैसा कि आपने हमें पिछले 111 दिनों में पंजाब को आगे ले जाने के लिए इतनी मेहनत करते देखा है, मैं आपको पंजाब और पंजाबियों को नए जोश और समर्पण के साथ प्रगति के पथ पर ले जाने का आश्वासन देता हूं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I sincerely thank the Congress High Command and people of Punjab for bestowing their trust in me. As you have seen us work so hard in the last 111 days to take Punjab forward, I assure you to take Punjab and Punjabis on the path of progress with new zeal and dedication. <a href="https://t.co/7jW1rBhEkj">pic.twitter.com/7jW1rBhEkj</a></p> &mdash; Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) <a href="https://twitter.com/CHARANJITCHANNI/status/1490289356799901698?ref_src=twsrc%5Etfw">February 6, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>फिलहाल पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार का चेहरा साफ हो जाने से अब राज्य में राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई है. पंजाब में कांग्रेस को सत्ता में दोबारा वापसी में लाने के लिए राहुल गांधी लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि चन्नी जी मुख्यमंत्री बने, अहंकार नहीं है, जनता के बीच जाते हैं. क्या आपने कभी <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/9SaEHKJ" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> को जनता के बीच जाते हुए देखा, सड़क पर किसी की मदद करते हुए देखा है? नहीं करेंगे क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं.</p> <p>फिलहाल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा पर से पर्दा उठाए जाने पर सिद्धू ने चन्नी से कहा, चन्नी साहब ताली ठोको. ये सुनकर चन्नी ने उठकर सिद्धू को गले लगा लिया. नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू को एक-दूसरे से गले मिलते भी देखा गया. सिद्धू ने शेर पढ़ कर राहुल गांधी की तारीफ भी की, उनका कहना है कि वह काफी अच्छे नेता हैं जो उन्होंने एक दलित, गरीब को मुख्यमंत्री बनाया है.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/5vfORQn Mangeshkar Passes Away: सुरों की कोकिला के निधन से सदमे में बॉलीवुड, धर्मेंद्र बोले- आज पूरी दुनिया दुखी...</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/e6FHWo4 Mangeshkar Death: 'रथ यात्रा के दौरान Lata Mangeshkar जी ने रिकॉर्ड कर भेजा था राम भजन', स्वर कोकिला के निधन पर आडवाणी ने जताया दुख</strong></a><br /><br /></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI