AAP Vs BJP: ट्विटर पर फिर भिड़े अरविंद केजरीवाल और हिमंता बिस्वा सरमा, दिल्ली CM ने पूछा- स्कूल देखने कब आऊं?
<p style="text-align: justify;"><strong>Arvind Kejriwal on Himanta Biswa Sarma:</strong> दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और असम (Assam) के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa) के बीच एक बार फिर ट्विटर पर जंग (Twitter War) छिड़ गई. असम के सीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को राजधानी को चमकाने के उनके पुराने वादों को लेकर घेरा है तो वहीं केजरीवाल ने भी जवाब दिया है. सीएम केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा, ''आपके सरकारी स्कूल (Assam Govt Schools) देखने कब आऊं.''</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले हिमंता बिस्वा सरमा ने केजरीवाल को घेरते हुए ट्वीट किया था, ''आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, याद है न अरविंद केजरीवाल जी? कुछ नहीं कर पाए तो दिल्ली की तुलना असम व नॉर्थईस्ट के छोटे शहरों से करने लगे! यकीन मानिए, दिल्ली जैसा शहर व संसाधन बीजेपी को मिलें तो पार्टी उसे विश्व का सबसे समृद्ध शहर बनाएगी.'' सीएम केजरीवाल ने सरमा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पलटवार में लिखा, ''आपने मेरे प्रश्न का जवाब नहीं दिया... आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊं? अगर स्कूल अच्छे नहीं हैं तो कोई बात नहीं. मिलकर ठीक करेंगे न.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">आपने मेरे प्रश्न का जवाब नहीं दिया -“ आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊँ?” अगर स्कूल अच्छे नहीं हैं तो कोई बात नहीं। मिल के ठीक करेंगे ना। <a href="https://ift.tt/Nute2dw> — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1563761980912988160?ref_src=twsrc%5Etfw">August 28, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी पर सिसोदिया-केजरीवाल का डबल अटैक!</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल की तस्वीर साझा की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''मुझे गर्व है कि हमने इतने शानदार सरकारी स्कूल बनवाए है. बीजेपी को दुःख है कि सरकारी स्कूल इतने अच्छे क्यों बनवाए गए." सिसोदिया के ट्वीट को भी केजरीवाल ने रीट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ''दूसरों के अच्छे काम रोकने की बजाय खुद हमसे ज्यादा अच्छे काम करो ना! हम कितनी बार कह चुके कि अगर आपको नहीं आता तो हम सिखा देंगे लेकिन खुद भी अच्छे काम नहीं करते और हमारे अच्छे काम रोकना चाहते हैं. देश ये कैसे बर्दाश्त करेगा?''</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि दिल्ली की 2021 की नई आबकारी नीति को लेकर सियासी घमासान छिड़ा है. केजरीवाल सरकार के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई चल रही है. वहीं, कथित आबकारी घोटाले के सवालों पर केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा जवाब में लगातार दिल्ली के शिक्षा मॉडल को पेश किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Schools: स्कूलों को लेकर आप-बीजेपी के बीच जारी है जुबानी जंग, सीएम केजरीवाल बोले- 'कैसे बर्दाश्त करेगा देश'" href="https://ift.tt/wN5ZGhp" target="_blank" rel="noopener">Schools: स्कूलों को लेकर आप-बीजेपी के बीच जारी है जुबानी जंग, सीएम केजरीवाल बोले- 'कैसे बर्दाश्त करेगा देश'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Explained: कभी फाइव स्टार रिजॉर्ट तो कभी पिकनिक, जानें कब-कब दिखी इंडियन पॉलिटिक्स की 'डर्टी पिक्चर'" href="https://ift.tt/w2RgbqU" target="_blank" rel="noopener">Explained: कभी फाइव स्टार रिजॉर्ट तो कभी पिकनिक, जानें कब-कब दिखी इंडियन पॉलिटिक्स की 'डर्टी पिक्चर'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/pqKT2tj
comment 0 Comments
more_vert