
<p style="text-align: justify;"><strong>Post Office MIS Scheme:</strong> अगर आप सरकारी या प्राइवेट जॉब करते हैं और आपको अलग से महीने में कुछ इनकम का सोर्स बनाना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) एक जबरदस्त विकल्प है. इस स्कीम में निवेशकों को एकमुश्त पैसा जमा करना होता. साथ ही हर महीने आपको कुछ कमाई का मौका मिल जाता है. </p> <p style="text-align: justify;">Post Office MIS Scheme में निवेशकों को 6.6% का शानदार रिटर्न भी मिलता है. यह स्कीम 5 साल के लिए आपको मिलती है, हालांकि आप इसे आगे भी 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते है. देश की सबसे भरोसेमंद विभाग पोस्ट ऑफिस है. इसमें हर व्यक्ति को अपना पैसा सुरक्षित लगता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ 1000 रुपये में खुलेगा खाता</strong><br />पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आपको सिर्फ 1000 रुपये में अकाउंट खोल सकते है. 18 साल की उम्र पूरी कर चुका कोई भी व्यक्ति यहां अकाउंट खुलवा सकता है. पोस्ट ऑफिस एमआईएस (MIS) में सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह के अकाउंट खोले जा सकते है. एक व्यक्ति एक साथ ज्यादा से ज्यादा 3 अकाउंट होल्डर के साथ अकाउंट खुलवा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>9 लाख रुपये लगाकर हर महीने 4950 रुपये </strong><br />पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 6.6% का सालाना ब्याज मिलता है. मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है यानी 5 साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलेगी. अगर आप एकमुश्त 9 लाख रुपये ज्वॉइंट अकाउंट में जमा करते हैं. 5 साल बाद 6.6 % सालाना ब्याज दर के हिसाब से इस रकम पर कुल ब्याज 59,400 रुपये होगा. यानि हर महीने का ब्याज करीब 4,950 रुपये होगा. इस तरह से हर महीने आपको 4,950 रुपये की कमाई होगी. अगर सिंगल अकाउंट से 4.50 लाख रुपये जमा करते हैं तो मंथली ब्याज 2475 रुपये होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लॉकिंग पीरियड 1 साल </strong><br />इस स्कीम में आप 1 साल से पहले अपनी जमा राशि नहीं निकाल सकते हैं. वहीं अगर अपनी मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले यानी 3 से 5 साल के बीच में निकालते हैं तो मूलधन में से 1% की राशि काटकर आपको वापस की जाएगी. वहीं मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर पैसे निकालते हैं तो स्कीम के सारे फायदे आपको मिल सकते है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Government Scheme: बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे पूरे 6000 रुपये! जानें क्या आपके खाते में भी आएगा पैसा?" href="
https://ift.tt/DuLApK9" target="">Government Scheme: बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे पूरे 6000 रुपयेपये! जानें क्या आपके खाते में भी आएगा पैसा?</a></strong></p> <p><strong><a title="ATF की कीमतों में हुई कटौती, हवाई सफर भी हो सकता है सस्ता, जानें कितने गिरे रेट्स?" href="
https://ift.tt/r0UhfqR" target="">ATF की कीमतों में हुई कटौती, हवाई सफर भी हो सकता है सस्ता, जानें कितने गिरे रेट्स?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EsMFmOY
comment 0 Comments
more_vert