
<p style="text-align: justify;"><strong>Poonam Pandey Reaction:</strong> बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस समय इंटरनेट पर छाए हुए हैं. उनका लेटेस्ट फोटोशूट सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट करवाया है. रणवीर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रणवीर के फोटोशूट पर कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ चुके हैं. कई सेलेब्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. रणवीर के फैंस को उनकी तस्वीरें पसंद आई हैं. रणवीर के फोटोशूट पर पूनम पांडे (Poonam Pandey) का रिएक्शन सामने आया है. पूनम का कहना है कि रणवीर ने उन्हें उनके ही गेम में हरा दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. रणवीर के फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. कई लोग इस पर मीम्स बना रहे हैं. अब पूनम पांडे ने रणवीर की ये तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए रणवीर को टैग भी किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूनम ने इस तरह किया रिएक्ट</strong><br />पूनम ने रणवीर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- आपने मुझे मेरे ही गेम में पछाड़ दिया है. पूनम पांडे का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. पूनम के फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">You beat me at my own game. <a href="
https://twitter.com/RanveerOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw">@RanveerOfficial</a> <a href="
https://t.co/qrnnGUrJvT">
pic.twitter.com/qrnnGUrJvT</a></p> — Poonam Pandey (@iPoonampandey) <a href="
https://twitter.com/iPoonampandey/status/1550448914204991489?ref_src=twsrc%5Etfw">July 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दीपिका का रिएक्शन आया सामने</strong><br />रणवीर के इस फोटोशूट पर उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण का रिएक्शन भी सामने आ गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर के फोटोशूट से दीपिका काफी इंप्रेस हुई. शूट के शुरुआत से वह लूपइन थीं और उन्हें ये कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया था. इंटरनेट पर शेयर होने से पहले ही दीपिका ये तस्वीरें देख चुकी थीं.</p> <p style="text-align: justify;">पूनम पांडे की बात करें तो वह अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह कुछ समय पहले कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में नजर आईं थीं. कंगना के शो में पूनम ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/weekend-watch-ajay-devgan-5-hit-movies-the-legend-of-bhagat-singh-and-runway-34-2174454">कहीं आपने भी तो नहीं मिस कर दी Ajay Devgn की ये पांच हिट फिल्में, वीकेंड पर देखने का बना लें प्लान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/mlaevyD Next Episode: अड़ियल बेटी से परेशान हुई अनुपमा, अधिक संग शादी करने पाखी रचेगी ये प्रपंच</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bx8IXS4
comment 0 Comments
more_vert