<p style="text-align: justify;"><strong>World Athletics Championships, Neeraj Chopra:</strong> ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया. उन्होंने इस चैंपियनशिप में 19 साल बाद देश को मेडल दिलाया. इसके बाद से देश में जश्न का माहौल है. उनके गांव में लोग खुशी से झूम रहे हैं. वहीं उनकी मां ने भी जमकर डांस किया. </p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी एएनआई ने नीरज की मां का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नीरज की मां सरोज देवी जमकर डांस करते दिख रही हैं. वह अपने बेटे के इतिहास रचने पर काफी खुश हैं. सरोज देवी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि नीरज मेडल जीतेगा. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Villagers, family celebrates Neeraj Chopra's win in the World Athletics Championships at his hometown in Panipat, Haryana <a href="
https://t.co/WERadvQH1q">
pic.twitter.com/WERadvQH1q</a></p> — ANI (@ANI) <a href="
https://twitter.com/ANI/status/1551052894090055682?ref_src=twsrc%5Etfw">July 24, 2022</a></blockquote> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p style="text-align: justify;">हालांकि यहां दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद नीरज इतिहास रचने में कामयाब रहे. वह भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक हासिल किया है. ओवरऑल वह इस चैंपियनशिप के 39 साल के इतिहास में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले लंबी कूद में भारतीय महिला एथलीट अंजू बेबी जॉर्ज ने यहां पदक जीता था. अंजू ने साल 2003 में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किया था. </p> <p style="text-align: justify;">नीरज ने यहां फाउल थ्रो के साथ शुरुआत की और दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर का स्कोर किया. वह फाइनल में काफी पीछे चल रहे थे. इसके बाद तीसरे अटेम्प्ट में 86.37 मीटर थ्रो कर वह चौथे पायदान पर आए और फिर चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल कर लिया. नीरज का पांचवां अटेम्प्ट फाउल रहा और आखिरी अटेम्प्ट में उन्होंने जैसे ही पाया कि वह जैवलिन को 90 मीटर पार नहीं फेंक पाएं हैं तो उन्होंने इस अटेम्प्ट को भी फाउल कर दिया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">His hard work has paid off: Neeraj Chopra's mother after her son bags silver in World Athletics C'ships<br /><br />Read <a href="
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI</a> Story | <a href="
https://ift.tt/p3oxh4Z href="
https://twitter.com/hashtag/NeerajChopra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NeerajChopra</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/WorldAthleticsChampionships?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WorldAthleticsChampionships</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/javelinthrow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#javelinthrow</a> <a href="
https://t.co/9r3wAMOGAu">
pic.twitter.com/9r3wAMOGAu</a></p> — ANI Digital (@ani_digital) <a href="
https://twitter.com/ani_digital/status/1551089258709995520?ref_src=twsrc%5Etfw">July 24, 2022</a></blockquote> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p style="text-align: justify;">एंडरसन पीटर्स के आगे नीरज कहीं भी नहीं ठहर पाए. पीटर्स ने पहले राउंड में 90.21 मीटर, दूसरे राउंड में 90.46 मीटर, तीसरे राउंड में 87.21 मीटर और चौथे राउंड में 88.12 मीटर जैवलिन थ्रो किया. अपने आखिरी राउंड में तो उन्होंने 90.54 मीटर दूर भाला फेंककर साबित कर दिया कि वर्ल्ड में फिलहाल वही जैवलिन थ्रो में नंबर-1 खिलाड़ी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में भारत के एक और खिलाड़ी रोहित यादव (Rohit Yadav) भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन रोहित यादव को तीन अटेम्प्ट के बाद ही फाइनल से बाहर होना पड़ा. शुरुआती तीन अटेम्प्ट के बाद वह 10वें पायदान पर थे. ऐसे में वह एलिमिनेट कर दिए गए.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/sfbkOJL
comment 0 Comments
more_vert