Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पहला केस
<p><strong>Monkeypox In India :</strong> दिल्ली में पहला मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी 31 वर्षीय शख्स संक्रमित पाया गया है. शख्स फिलहाल दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है. दो दिन पहले बुखार और चकते शरीर पर आए जिसके बाद भर्ती किया गया. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि संक्रमित शख्स बीते दिनों शख्स हिमाचल प्रदेश से घूमकर लौटा है. हालांकि उसकी कोई विदेश यात्रा की अभी हिस्ट्री सामने नहीं आई है. भारत में अभी तक मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आ चुके हैं, इसमें से तीन केरल है. बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार एक वैश्विक आपात स्थिति है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/sfbkOJL
comment 0 Comments
more_vert