Marriage: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कब्बडी कप्तान दीपक हुड्डा आज लेंगे सात फेरे
<p style="text-align: justify;"><strong>Sweety Deepak Marriage:</strong> हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर (International Boxer) स्वीटी बूरा (Seety Boora) आज शादी के बंधन में बंधने जा रहीं है. स्वीटी की शादी भारतीय कबड्डी टीम (Indian Kabaddi Team) के स्टार खिलाड़ी रोहतक (Rohtak) के दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) के साथ हो रही है. दीपक भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान हैं. शादी हिसार के साउथ बायपास पर स्थित एक रिसोर्ट में होगी जहां 7 जुलाई शाम को दीपक हुड्डा बारात लेकर पहुंचेगे.</p> <p style="text-align: justify;">शादी के पहले घर मे तमाम हरियाणावी रीति रिवाज रस्में अदा की जा रही है. मेहंदी की रस्म के दौरान स्‍वीटी बॉक्सर ने बताया दीपक से उनकी लव मैरिज हो रही है. उनकी पहली मुलाकात 2015 में रोहतक के एक समारोह में हुई थी. उनका व्यवहार और खेल देखकर मैं भी उन्हें पसंद करने लगी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और करीब एक साल की जान पहचान के बाद एक दिन दीपक ने शादी के लिए प्रपोज किया. दीपक से शादी के बारे में परिवार सदस्यों ने शुरू में तो थोड़ी आनाकानी की थी लेकिन बाद में सब मान गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/FwYIovA" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>शादी में आई अड़चन</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वीटी बूरा ने बताया कि 2015 हमने शादी करने का तय कर लिया था उस समय दीपक कम चर्चित थे लेकिन मेरा नाम बहुत ज्यादा था तो घरवाले इसको लेकर शुरू में एतराज कर रहे थे लेकिन बाद में सब राजी हो गए. साल 2015 से अब हम 7 साल तक इंतजार इसलिए कर रहे थे कि हम दोनों प्लेयर है और हमारा गेम प्रभावित न हो और खुद को इम्प्रूव कर सकें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशियन गेम्स में गोल्ड जीतना लक्ष्य</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वीटी ने बताया कि वह शादी के बाद भी अपने खेल को जारी रखेंगी. उन्होंने बताया कि दीपक के परिवार में उनके माता पिता नहीं है तो उनकी जिम्मेदारीयां और भी ज्यादा बढ़ गयी है लेकिन वह अपने खेल पर इसका असर नहीं आने देंगी. स्वीटी ने बताया कि वह जब तक मन करेगा खेलेंगी और दीपक को भी खेल छोडने नहीं देंगी. मैं चाहती हूँ कि वह अलग एशियन गेम में इंडिया के लिए गोल्ड लेकर आए.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/ZuhQwAW" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अर्जुन अवार्ड जीत चुके हैं दीपक हुड्डा</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वीटी बूरा (Sweety Boora) ने बताया कि दोनों खिलाड़ी है तो समय की बहुत समस्या रहती है. अभी भी चीन (China) में होने वाले एशियन गेम (Asian Games) स्थगित होने की वजह से उन्हें 20-25 दिन का समय मिला है वरना सीधे 2 साल बाद समय मिलता इसलिए वह जल्दी-जल्दी में शादी कर रहे हैं. गौरतलब है कि दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) रोहतक के रहने वाले है. उन्होंने अपने खेल और कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया. उनका परिवार रोहतक में रहता है. दीपक भारतीय पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी है, जोकि प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान है. वर्तमान में भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान है. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Delhi News: कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार रुपये का था इनाम" href="https://ift.tt/yqrjIs7" target="">Delhi News: कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार रुपये का था इनाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Watch: हिमाचल प्रदेश में बर्फ पर कबड्डी खेलते नजर आए आईटीबीपी के जवान, वीडियो वायरल" href="https://ift.tt/cWYvByh" target="">Watch: हिमाचल प्रदेश में बर्फ पर कबड्डी खेलते नजर आए आईटीबीपी के जवान, वीडियो वायरल</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/QTNUBnI
comment 0 Comments
more_vert