Manipur Landslide: मणिपुर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 25 अब भी लापता
<p style="text-align: justify;"><strong>Manipur Landslide Death Toll Rises:</strong> मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन (Manipur Landslide Update) के कारण मारे गए तीन और लोगों के शव बरामद किये गए, जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या (Death Toll Rises) रविवार को बढ़कर 37 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि 25 और लोगों को ढूंढने के लिये तलाश अभियान जारी है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि टुपुल क्षेत्र में शनिवार से बारिश (Rain Affect Search Operation) हो रही है और ताजा भूस्खलन से तलाश अभियान प्रभावित हुआ है. गुवाहाटी में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि अब तक मलबे से 37 शव बरामद किये गए हैं, जिसमें से 24 प्रादेशिक सेना के कर्मी हैं और 13 आम लोगों के शव हैं. उन्होंने कहा, “प्रादेशिक सेना के छह लापता कर्मियों और 19 अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास जारी है.”</p> <p style="text-align: justify;">सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना, एसडीआरएफ और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तलाश अभियान में जुटे हैं. प्रवक्ता ने कहा, 'खराब मौसम के बावजूद तलाश अभियान जारी है. कल रात भारी बारिश हुई थी और भूस्खलन हुआ था.' अब तक प्रादेशिक सेना के 13 कर्मियों और पांच आम लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="BJP National Executive Meeting: 'जो गलतियां दूसरे दलों ने की वो हमें नहीं करनी', जानिए PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें" href="https://ift.tt/koAyq6t" target="">BJP National Executive Meeting: 'जो गलतियां दूसरे दलों ने की वो हमें नहीं करनी', जानिए PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रवक्ता ने कहा कि प्रादेशिक सेना के सात कर्मियों के शव रविवार को उनके गृहनगर- पश्चिम बंगाल में बागडोगरा और कोलकाता तथा त्रिपुरा में अगरतला- भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इंफाल में उनके पार्थिव शरीर को पूरा सैन्य सम्मान दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <strong><a title="Maharashtra Assembly: सीएम शिंदे ने बाल ठाकरे का किया जिक्र, आदित्य ठाकरे ने कसा फडणवीस पर तंज, जानिए सदन की पूरी Updates" href="https://ift.tt/3bhsFZ4" target="">Maharashtra Assembly: सीएम शिंदे ने बाल ठाकरे का किया जिक्र, आदित्य ठाकरे ने कसा फडणवीस पर तंज, जानिए सदन की पूरी Updates</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/SBRTasb
comment 0 Comments
more_vert