Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला तय, शिंदे गुट को मिल सकता है इतना मंत्री पद
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में एक महीने से लटका मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शिंदे गुट में सहमति बन गई है. पिछली दो दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपने गुट के विधायकों के साथ मैराथन बैठक की है. सबकी रज़ामंदी से मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तैयार किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">यही वजह है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दो दिनों से दिल्ली का दौरा टल रहा है. बताया जा रहा है कि शिंदे पिछले दो दिनों से अपने विधायकों के साथ वन टू वन बैठक कर रहे थे, जिसमें ये सहमति बनी. सूत्रों के मुताबिक़, शिंदे गुट की तरफ़ से 20 मंत्री पद की मांग की गई थी, जिसके के बाद 15 से 17 मंत्री पद पर बीजेपी हाईकमान देने को राजी हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/UxvHapW" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> जल्द ही दिल्ली आएंगे. इसके बाद मंत्रिमंडल की तारीख़ पर मुहर लगेगी. शिंदे गुट से पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है. कुछ नए चेहरों को भी मंत्री पद मिलने की जानकारी मिल रही है. जिन विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलेगा उन्हें महामंडल (Corporations) में चेयरमैन का पद दिया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bengal SSC Scam: नई मुसीबत में फंस सकते हैं पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी! इन दो एजेंसियों की केस में एंट्री" href="https://ift.tt/KL1izFl" target="">Bengal SSC Scam: नई मुसीबत में फंस सकते हैं पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी! इन दो एजेंसियों की केस में एंट्री</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/3cqVMmo
comment 0 Comments
more_vert