UP Election 2022: EC से मिला BJP प्रतिनिधिमंडल, नकवी बोले- मुस्लिम महिलाओं को बुर्के में जाने को कह रही सपा-बसपा
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh Assembly Election 2022: </strong>उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में एक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंचा. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि कांग्रेस चुनाव में निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के खिलाफ करप्शन कर रही है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को वोट देने से रोकने का भी आरोप लगाया.</p> <p style="text-align: justify;">चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा, "उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. समाजवादी (समाजवादी पार्टी), बीएसपी और कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं को मतदान से रोक रही है और बुर्के में जाने को कह रही है. यानी पहचान दिखाने से रोक रही है." उन्होंने कहा कि हमने इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दी है और उनसे अपील की है कि फेक वोटिंग रोकने के लिए कदम उठाए जाएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>"चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश"</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "हाल ही में एक कांग्रेस नेता ने कहा कि एक हिंदू पंजाब का सीएम कभी नहीं बन सकता. ये चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है. हमने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है." उन्होंने मांग की है कि चुनाव में पर्याप्त अब्ज़र्वर और फोर्स लगाई जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: 'वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही कमल की पर्ची', सपा ने लगाए गंभीर आरोप " href="https://ift.tt/QN3SrBk" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: 'वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही कमल की पर्ची', सपा ने लगाए गंभीर आरोप </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: Jhansi में Akhilesh Yadav पर Amit Shah का हमला, कहा- जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है, तब सपा सुप्रीमो के पेट में दर्द होता है" href="https://ift.tt/KgILeho" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: Jhansi में Akhilesh Yadav पर Amit Shah का हमला, कहा- जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है, तब सपा सुप्रीमो के पेट में दर्द होता है</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XWbGVh3
comment 0 Comments
more_vert