MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

LIC Policy: LIC की बीमा रतन पॉलिसी में आपको मिलेंगे इतने सारे फायदे, आपको याद करेगा परिवार

LIC Policy: LIC की बीमा रतन पॉलिसी में आपको मिलेंगे इतने सारे फायदे, आपको याद करेगा परिवार
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Bima Ratna Policy :</strong> बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) का नाम आते ही, आपको लगता होगा कि मेरे मरने के बाद क्या होगा. तो आपको बता दे, समझदार आदमी अपने जिन्दा रहते ऐसे काम करते है कि उनके इस दुनिया में नहीं रहने के बाद भी उनका परिवार किसी के सामने हाथ न फैलाये. आप अगर ऐसी कोई बीमा पॉलिसी ले ले, जिससे उसका फायदा आपको जीते-जी मिले, और मरने के बाद भी मिले तो कैसा रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आपकी मौत पर परिवार को मिलेगा फायदा</strong><br />आज हम आपको ऐसी ही एक पॉलिसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसमें आपकी मौत के बाद परिवार को फायदा मिलेगा, साथ ही आपकी बचत भी होगी. हम एलआईसी (Life Insurance Corporation) की बीमा रत्न योजना (LIC Bima Ratna Policy) के बारे में, जिसे सरकार ने इसी साल मई महीने में लॉन्च किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डेथ बेनेफिट्स में 7 गुना फायदा&nbsp;</strong><br />अगर आप एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी में निवेश करते हैं तो पॉलिसी की अवधि के दौरान व्यक्ति की मौत पर एलआईसी से भुगतान मिलेगा. मौत पर आपको बेसिक सम इंश्योर्ड का 125 फीसदी तक या सालाना प्रीमियम का 7 गुना तक में जो भी अधिक हो उसका भुगतान एलआईसी की तरफ से मिलेगा. आपको बता दे कि बीमा धारक मौत पर मिलने वाला पैसा मौत के दिन तक चुकाए गए प्रीमियम का कम से कम 105 फीसदी होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पालिसी में सर्वाइवल बेनेफिट्स के फायदे&nbsp;</strong><br />LIC की इस योजना के तहत आपको सर्वाइवल बेनेफिट का लाभ मिलेगा. आप योजना की अवधि खत्म होने तक जीवित रहते हैं तो आपको फायदा मिलेगा. मान लो अगर आपने 15 साल की अवधि की योजना बनाई है तो आपको 13वें और 14वें साल के अंत में बेसिक सम इंश्योर्ड के 25-25 फीसदी का भुगतान होगा. इसी तरह 20 साल की योजना में यह भुगतान 18वें और 19वें साल के अंत में होगा, जबकि 25 साल की योजना में यह भुगतान 23वें और 24वें साल के अंत में होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैच्योरिटी पर मिलेगा फायदा</strong><br />अगर कोई बीमित व्यक्ति मैच्योरिटी की तय तारीख तक जीवित रहा तो उसे बेसिक सम इंश्योर्ड का 50 फीसदी हिस्सा मिलेगा. आपको बता दे कि इसके साथ कुछ गारंटीड बोनस भी है. पहले साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1000 रु पर 50 रु का गारंटीड बोनस है. वहीं 11वें से 25वें साल तक 60 रुपये प्रति 1000 रुपये के हिसाब से गारंटीड बोनस का लाभ मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन बातो का रखें ध्यान&nbsp;</strong><br />इस योजना के तहत आपको कम से कम 5 लाख रुपये के सम इंश्योर्ड की बीमा योजना लेनी होगी. इसकी अधिकतम कोई योजना नहीं है. पॉलिसी 15, 20 और 25 साल की अवधि के लिए होगी. 15 साल की पॉलिसी के लिए 11 साल तक प्रीमियम देना होगा, 20 साल की पॉलिसी में 16 साल तक प्रीमियम देना पड़ेगा, जबकि 25 साल की अवधि के लिए 21 साल तक प्रीमियम चुकाना पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे समझे पूरी पॉलिसी&nbsp;</strong><br />मान लीजिए आपकी उम्र 30 साल है. और 5 लाख के सम इंश्योर्ड के लिए 25 साल की अवधि के लिए एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी ले रहे हैं. अब आपको 21 साल तक प्रीमियम देना होगा. 1 साल का सालाना प्रीमयम करीब 30,900 रुपये आएगा और वह 21 साल में कुल 6,49,559 रुपये का प्रीमियम चुकाएंगे. अब पॉलिसी की अवधि के तहत बीमित व्यक्ति की मौत पर उसे सम इंश्योर्ड के 125 फीसदी तक का भुगतान किया जायेगा. वहीं अगर वह जीवित रहता है तो 23वें साल 1.25 लाख और 24वें साल 1.25 लाख रुपये मिलेंगे. इसके बाद 25वें साल मेच्योरिटी पर बाकी के 2.5 लाख रुपये मिलेंगे. इतने दिनों में उसे गारंटीट बोनस करीब 7,12,500 रुपये का मिलेगा. यानी सब मिलाकर उसे 25वें साल में करीब 12,12,500 रुपये मिलेंगे.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Amul ने बढ़ा दिए दूध, दही और लस्सी के रेट्स, जानें कौन-कौन से प्रोडक्ट हो गए महंगे" href="https://ift.tt/VkIuFDA" target="">Amul ने बढ़ा दिए दूध, दही और लस्सी के रेट्स, जानें कौन-कौन से प्रोडक्ट हो गए महंगे</a></strong></p> <p><strong><a title="Railways News: अब ट्रेनों में चाय पर नहीं लगेगा 50 रुपये का सर्विस चार्ज, आलोचना के बाद रेलवे ने लिया फैसला" href="https://ift.tt/fKnyPaQ" target="">Railways News: अब ट्रेनों में चाय पर नहीं लगेगा 50 रुपये का सर्विस चार्ज, आलोचना के बाद रेलवे ने लिया फैसला</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0rNiTfI

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)