
<p style="text-align: justify;"><strong>KRK On China:</strong> हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर फिल्ममेकर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. अपने बयानों की वजह से आए दिन केआरके का नाम सुर्खियों में बना रहता है. इस बीच कमाल राशिद खान ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. केआरके (KRK) के मुताबिक चीन भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए खतरा है. आइए जानते हैं कि आखिर केआरके किस आधार इस बात को कह रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चीन दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान ने चीन को लेकर अपनी राय रखी है. केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि इंटरनेशनल सुरक्षा एजेंसी FBI और MI5 के अनुसार चीन दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है. बहुत जल्द चीन आने वाले समय में ताइवान पर हमला करने जा रहा है. यानी समस्या सिर्फ अकेले भारत देश के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है. बहुत अधिक जनसंख्या नियत्रंण से बाहर है, तो भगवान निश्चित रुप से इसे नियंत्रित करेंगे ही. इस तरीके से केआरके ने अपनी राय दी है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">According to <a href="
https://twitter.com/hashtag/MI5?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MI5</a> and <a href="
https://twitter.com/hashtag/FBI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FBI</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/China?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#China</a> is the biggest danger for the world. China is going to attack <a href="
https://twitter.com/hashtag/Taiwan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Taiwan</a> soon! Means problem is not just in India but it’s in the entire world. Too much population is out of control, So GOD will control it for sure!</p> — KRK (@kamaalrkhan) <a href="
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1545677045996437510?ref_src=twsrc%5Etfw">July 9, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) के चीन पर दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जिसके अधार पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने जबाव दिए है. ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि कमाल राशिद खान आप सही कह रहे हैं ऐसा हो भी सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा है चीन दुनिया के लिए खतरा है तो आप बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ा खतरा है. </p> <p><a title="Payal Rohatgi Wedding: ग्रीन लहंगे में दिखा पायल रोहतगी का ब्राइडल ग्लो, आज संग्राम संग लेंगी सात फेरे" href="
https://ift.tt/BJX4QOl" target="">Payal Rohatgi Wedding: ग्रीन लहंगे में दिखा पायल रोहतगी का ब्राइडल ग्लो, आज संग्राम संग लेंगी सात फेरे</a></p> <p><a title="Bhagyashree की ये तस्वीरें देखी क्या? लग रही इतनी खूबसूरत कि फैंस बोले- तुम जलपरी हो" href="
https://ift.tt/MAc0Pzd" target="">Bhagyashree की ये तस्वीरें देखी क्या? लग रही इतनी खूबसूरत कि फैंस बोले- तुम जलपरी हो</a><br /><br /></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/P2uoKgO
comment 0 Comments
more_vert