
<p style="text-align: justify;"><strong>Kolkata Corona Vaccine:</strong> मध्य कोलकाता के थोक और खुदरा बाजारों के व्यापारियों ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है. इसके तहत प्रिंसेप स्ट्रीट स्थित ऑटोमोबाइल पार्ट्स मार्केट में शुक्रवार को 450 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई. गौरतलब है कि कैंप हर रोज अलग-अलग बाजारों में आयोजित किया जाएगा ताकि सदस्य व्यापारियों को अपने कार्यस्थलों पर ही शॉट्स मिल सकें और उन्हें किसी अन्य बाजार या मेडिकल यूनिट ना जाना पड़े.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि बाजारों से जुड़े व्यापारी, कर्मचारी, परिवार के सदस्य, मजदूर और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स पश्चिम बंगाल व्यापार संघों के परिसंघ द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविरों का लाभ उठा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभी भी कई व्यपारियों ने नहीं ली है प्रिकॉशनरी डोज</strong></p> <p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल व्यापार संघों के परिसंघ के अध्यक्ष सुशील पोद्दार ने कहा कि, “हम सभी मेंबर मार्केट कमेटियों से व्यापारियों को प्रिकॉशनरी डोज लेने के लिए मनाने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रतिक्रिया के अनुसार, उनमें से कई ने अब तक इसे नहीं लिया है. कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और कई बाजारों के केस दर्ज किए गए हैं. इसलिए हमने विभिन्न बाजारों में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने का फैसला लिया है. उन्हें वैक्सीन के लिए क्लिनिक या अस्पताल जाने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा और हम सभी को एक ही स्थान पर वैक्सीन मिल जाएगी.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज किस बाजार में आयोजित किया जा रहा है कैंप?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि शनिवार यानी आज वैक्सीनेशन कैंप बी बी गांगुली स्ट्रीट के पास कलकत्ता मोटर डीलर्स एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है. वहीं सोमवार को यह बिजली के सामान और उपकरणों के केंद्र एजरा स्ट्रीट पर आयोजित किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/BxCyJvM News: कोलकाता एयरपोर्ट पर अब होगी ऑटोमेटिक पार्किंग, जानें- कब से शुरू हो रही है नई व्यवस्था</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/MFebUvK Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट, जानिए- कोलकाता शहर में आज 1 लीटर तेल का क्या है ताजा भाव?</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/G54AIKg
comment 0 Comments
more_vert