सावधान! क्या मुंबई की चाय में इस्तेमाल होती हैं नकली चाय की पत्ती? जानिए
<p style="text-align: justify;"><strong>Fake Tea Leaves Were Prepared In The Factory:</strong> चाय का चस्का जिसको लग जाय फिर छूटता नही. यूं तो कई सालों से चाय पर चर्चा, चाय बैठकी जैसे तमाम कार्यक्रम भी चाय की अहमियत बढ़ा चुके हैं. आज हर शहर-हर बाजार में चाय की दुकानों की भरमार हो गयी है. चाय के विक्रेता चाय की दुकानों के नाम ऐसे-ऐसे रखते हैं कि ग्राहक खुद ब खुद खिंचा चला आये, जैसे - चाय पानी, चाय बैठकी, चाय सुट्टा, अमृततुल्य चाय, तांडव चाय, तंदूरी चाय, कुल्हड़ चाय आदि. इन चाय की दुकानों में चाय पीने वाले ग्राहको की भीड़ लगी रहती है, लेकिन क्या दुकानों पर मिलने वाली चाय में इस्तेमाल होने वाली चाय की पत्ती आपके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकती है. इस पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि मुंबई (Mumbai) एफडीए की रेड में नकली चाय की पत्ती बनाने वाली फैक्ट्री सामने आई है. इस फैक्ट्री की चायपत्ती मुंबई के तमाम इलाकों में सप्लाई की जाती थी.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई एफडीए (Food And Drug Administration) विभाग ने मुंबई के मस्जिद बंदर (Masjid Bandar) इलाके में छापेमारी करके नकली चाय बनाने के एक अड्डे का पर्दाफाश किया है. वहां से एफडीए विभाग को चाय के ऐसे सैंपल मिले हैं जिसमें चाय की पत्ती को स्वादिष्ट और चाय का एक खास रंग लाने के लिये केमिकल कलर (Chemical Color) का इस्तेमाल किया जाता था. जो आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">एफडीए के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड डालकर 1264 किलो ग्राम नकली चाय की पत्ती बरामद की हैं. यह चायपत्ती मुंबई के तमाम इलाकों में चाय की दुकानों पर सप्लाई की जाती थी. नकली चाय की इस फैक्ट्री को बगैर किसी लाइलेंस के चलाया जा रहा था. यहां बनने वाली चाय की पत्ती बेहद अनहाइजेनिक तरीके से तैयार की जा रही थी. फिलहाल इसे लैब में जांच के लिये भेजा गया है और ये किस तरह से चाय पीने वाले लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसकी जांच की जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सोनाली फोगाट की मौत से पहले का CCTV फुटेज, लड़खड़ाती आ रही हैं नजर" href="https://ift.tt/Ds864if" target="">सोनाली फोगाट की मौत से पहले का CCTV फुटेज, लड़खड़ाती आ रही हैं नजर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mumbai Terror Attack: तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने से जुड़ा मामला एक साल से लंबित, जानिए पूरा मामला" href="https://ift.tt/tAPFDZc" target="">Mumbai Terror Attack: तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने से जुड़ा मामला एक साल से लंबित, जानिए पूरा मामला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vu06Wo3
comment 0 Comments
more_vert