
<p style="text-align: justify;"><strong>Khuda Haafiz Chapter 2 Box Office Collection:</strong> इस बात में कोई शक नहीं है कि, एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) एक शानदार एक्शन हीरो हैं और ‘खुदा हाफिज’ (Khuda Haafiz) के पहले चैप्टर में उनके दमदार एक्शन ने खूब वाहवाही भी लूटी थी, लेकिन लगता है कि, उनका जादू दूसरे चैप्टर में नहीं चला है. फिल्म 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसका पहले दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा था. हालांकि, फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन कुछ खास नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुदा हाफिज चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">‘खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा’ (Khuda Haafiz Chapter 2: Agni Pariksha) की दूसरे दिन की कमाई में 40 से 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, लेकिन फिर भी ये आंकड़ें संतोषजनक नहीं हैं. फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये कमाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुदा हाफिज चैप्टर 2 की कुल कमाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा’ ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3 करोड़ रुपये की कमाई की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, फिल्म का प्रदर्शन ठीक नहीं है. ऐसे में अगर फिल्म ने सोमवार तक अच्छी कमाई नहीं की, तो ये सुपर फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो जाएगी. बता दें कि, ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ से एक दिन पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘थोर: लव एंड थंडर’ (Thor: Love And Thunder) ने अभी तक भारत में 47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुदा हाफिज चैप्टर 2 की स्टार कास्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">‘खुदा हाफिज’ के पहले चैप्टर को साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. फिल्म में विद्युत के अलावा एक्ट्रेस शिवालीका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) लीड रोल में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ranbir Kapoor: क्या मां बनने के बाद फिल्मों से दूर हो जाएंगी आलिया भट्ट? रणबीर कपूर ने दिया ये जबाव" href="
https://ift.tt/UWqjGC2" target="_blank" rel="noopener">Ranbir Kapoor: क्या मां बनने के बाद फिल्मों से दूर हो जाएंगी आलिया भट्ट? रणबीर कपूर ने दिया ये जबाव</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने की इस शख्स की मिमिक्री, बाथटब में बैठकर दिए मजेदार सवालों के जवाब" href="
https://ift.tt/JPn2fKq" target="_blank" rel="noopener">Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने की इस शख्स की मिमिक्री, बाथटब में बैठकर दिए मजेदार सवालों के जवाब</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aRu1vyG
comment 0 Comments
more_vert