<p style="text-align: justify;"><strong>Katrina Kaif Praises Deepika Padukone’s Looks:</strong> बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इस साल ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ (Cannes Film Festival) में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. दीपिका अपने लुक को लेकर खासा चर्चा में रहीं. जहां एक ओर फैंस उनकी तरीफें करते नहीं थक रहे थे तो दूसरी ओर बॉलीवुड के सेलिब्रिटिज ने उनकी जमकर तारीफ की. अब इस लिस्ट में <a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/a0xFRvQ" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> (Katrina Kaif) का नाम भी जुड़ गया है. एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने दीपिका के ‘कान’ वाले लुक की काफी तारीफ की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैटरीना ने की दीपिका की तारीफ </strong><br />एक फैशन मैगजीन Vogue India के साथ बातचीत के दौरान कैटरीना से पूछा गया कि हाल ही का कोई ऐसा कलाकार जिनका लुक उन्हें बेहद पसंद आया है? इस पर कैटरीना ने दीपिका का नाम लिया और बताया कि उनका कान का लुक तारीफ-ए-काबिल था. उनका लुक वाकई बेहद शानदार था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जान से मारने की धमकी ने बटोरी चर्चा </strong><br />हाल ही में कैटरीना और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिलने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि विक्की कौशल की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं कैटरीना </strong><br />वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना और विक्की के पास कई प्रोजेक्ट हैं. कैटरीना, विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस, सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं. साथ ही एक्ट्रेस फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कान में लुक के कारण दीपिका ने बटोरी लाइमलाइट </strong><br />गौरतलब है कि 75वें कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 17 मई से 28 मई तक किया गया था. कान में दीपिका इस बार जूरी का हिस्सा थीं और रेड कार्पेट पर भी अपने हर लुक से खूब लाइमलाइट में बनी रहीं. इवेंट से दीपिका की कई तस्वीरें सामने आईं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दीपिका के हर लुक ने जीता दिल </strong><br />इंवेट से दीपिका का साड़ी लुक सामने आया. दीपिका गोल्डन एंड ब्लैक साड़ी में काफी सुंदर लग रही थी. एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज से अपने लुक को निखारा है. साड़ी के अलावा दीपिका ग्रीन कलर के जंप सूट में भी दिखीं. जिसमें व्हाइट कलर के डॉट पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. दीपिका ने व्हाइट हाई हील्स और मैसी हेयर के साथ लुक को कंप्लीट किया है. दीपिका का लुक स्टनिंग लग रहा है.</p> <p><a title="Entertainment News Live: 'लाइगर' का दूसरा गाना हुआ रिलीज, संजय दत्त के बर्थडे पर मान्यता ने शेयर किया पोस्ट" href="
https://ift.tt/Q8ylAtR" target="">Entertainment News Live: 'लाइगर' का दूसरा गाना हुआ रिलीज, संजय दत्त के बर्थडे पर मान्यता ने शेयर किया पोस्ट</a></p> <p><a title="Liger Song: 'लाइगर' का दूसरा गाना 'वाट लगा देंगे' रिलीज, विजय देवरकोंडा की आवाज और अंदाज भर देगा आप में जोश" href="
https://ift.tt/sfhICow" target="">Liger Song: 'लाइगर' का दूसरा गाना 'वाट लगा देंगे' रिलीज, विजय देवरकोंडा की आवाज और अंदाज भर देगा आप में जोश</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/koFwYR8
comment 0 Comments
more_vert