
<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan Kareena Kapoor Wedding:</strong> हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी शादियां हुईं जो हमेशा के लिए नहीं चल पाईं. उन्हीं जोड़ियों में से एक जोड़ी अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की भी थी. इस जोड़ी ने साल 1991 में शादी की थी, लेकिन ये जोड़ा साल 2004 में अलग भी हो गया. इसके बाद साल 2012 में पांच साल डेट करने के बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर खान से शादी कर ली. शादी से पहले सैफ ने करीना कपूर की सलाह पर अमृता सिंह को एक खत लिखा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैफ अली खान का खुलासा</strong></p> <p style="text-align: justify;">सैफ अली खान करण जौहर के शो कॉफी विद करण में खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि करीना से शादी से पहले उन्होंने अमृता सिंह को एक खत लिखा था. सैफ ने खत मे जिंदगी में शुरू हो रहे नये चैप्टर का जिक्र किया था. इसके साथ बहुत सी पुरानी बातों का भी जिक्र किया था और अमृता सिंह को उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं.</p> <p style="text-align: justify;">सैफ के साथ शो में उनकी बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी आई थीं. शो के दौराना सारा ने बताया था कि खत पढ़ने के बाद उन्होंने सैफ को फोन कर कहा था कि वो पहले तो एक फॉरमैलिटी के तौर पर शादी में आने वाली थीं. हालांकि उन्होंने बताया कि सैफ के पत्र के बाद उनकी मां ने पिता की दूसरी शादी के लिए अपनी बेटी को खुद तैयार करके भेजा था. इसेक साथ अमृता सिंह (Amrita Singh) ने ये भी कहा था कि वहां पर अच्छा टाइम बिताओ और पिता के लिए वहां रहो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="तो इस वजह से टूट गया था Dilip Kumar और मधुबाला का रिश्ता, वजह जानकर लगेगा शॉक" href="
https://ift.tt/WmqVsFa" target="_blank" rel="noopener">तो इस वजह से टूट गया था Dilip Kumar और मधुबाला का रिश्ता, वजह जानकर लगेगा शॉक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Malaika Arora को अरबाज़ खान से तलाक लेने पर मिली थी इतनी बड़ी रकम, कम मांगने पर भी मिल गए थे ज्यादा पैसे" href="
https://ift.tt/T2NR4Cg" target="_blank" rel="noopener">Malaika Arora को अरबाज़ खान से तलाक लेने पर मिली थी इतनी बड़ी रकम, कम मांगने पर भी मिल गए थे ज्यादा पैसे</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XbMxeUG
comment 0 Comments
more_vert