<p style="text-align: justify;"><strong>New Zealand Vs West Indies:</strong> वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने वाले टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने कमर कस ली है. लंबे समय के बाद केन विलियमसन की कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड की लिमिटिड ओवर्स टीम में वापसी हुई है. खास बात है कि 2015 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यों की टीम का एलान किया है. न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र अपने सभी अहम खिलाड़ियों को लिमिटिड ओवर्स टीम ममें वापस बुलाया है. केन विलियमसन के अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट भी वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज का हिस्सा होंगे. </p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/BLACKCAPS/status/1551251544099667969[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">ब्लैककैप्स के चीफ सिलेक्टर ने कहा, ''टी20 वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है. हम वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. अब हम अपनी टीम तैयार करने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ियों केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ड, टिम साउदी और कॉन्वे ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट नहीं खेला है. इन दिग्गज खिलाड़ियों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा इसलिए भी आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि न्यूजीलैंड को महज 11 दिन में 6 मैच खेलने हैं. इनमें तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेस्टइंडीज दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ड, ब्रेसवल, कॉन्वे, लुकी फुर्गसन, मार्टन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, मिशेल, निशम, फिलिप्स, सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/9ThxSMz में टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा नहीं हैं शिखर धवन, युवा खिलाड़ियों पर है सिलेक्टर्स की नज़र</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/71xyYLd
comment 0 Comments
more_vert