MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

DTC Bus Case: दिल्ली में बसों की खरीद को लेकर बवाल, BJP से लेकर AAP तक जानें किसने क्या कहा

DTC Bus Case: दिल्ली में बसों की खरीद को लेकर बवाल, BJP से लेकर AAP तक जानें किसने क्या कहा
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi DTC Bus Case:</strong> दिल्ली में राजनीतिक घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. इस बार दोनों दल डीटीसी बस खरीद में कथित घोटाले को लेकर आमने सामने आ गए हैं. बीजेपी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार पर कथित बस घोटाले को लेकर निशाना साधा है, तो आप की ओर से भी पलटवार किया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इस बार मामला दिल्ली में आप की सरकार द्वारा खरीदी गई 1,000 लो फ्लोर बसों का है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रमुख सचिव की उस सिफारिश को मंजूरी दे दी जिसमें बस खरीद में हुए कथित भ्रष्टाचार की शिकायत को सीबीआई को सौंपने की बात कही गई. इसके बाद बीजेपी और आप एक दूसरे पर हमलावर हो गए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा बीजेपी ने?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता हरीश खुराना ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कहते है बस ऑर्डर ही नहीं की तो घोटाला किस बात का, अरविंद केजरीवाल आपने तो वर्क ऑर्डर भी कर दिया था यह तो बीजेपी ने चोरी पकड़ ली तो अब कह रहे हैं हम तो ईमानदार हैं. पैसे का लेन देन हो चुका था. यह तो कम्प्लेंट की वजह से ऑर्डर रोकना पड़ा, गजब लॉजिक देते हो.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद भ्रस्टाचारियों की पोल खुल रही है. जनता को भटकाने के लिए एक कंस्लटेंट बनाया गया. जिसने ये तय किया कि किस तरह से गुलाबी गड्डियां केजरीवाल तक पहुंच जाए. भ्रष्टाचार में लिप्त मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई हक नहीं है. वहीं आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और इनकी पार्टी के जब से खुलने लगे हैं घोटाले, तब से लगे हैं ये घबराने.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>"जाहिर हो गया कि आप नहीं पाप है"</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि जाहिर हो गया कि आप नहीं पाप है. इनसे जनता का सवाल पूछिये ये इधर उधर की बात करते हैं. आम आदमी एक अराजक पार्टी है. आम आदमी पार्टी की पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर किया है. अरविंद केजरीवाल लूट खसोट और भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">भाटिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार में पहली बार परिवहन मंत्री को ट्रांसपोर्ट बोर्ड का चेयरमैन बना दिया गया इससे पहले तक यह का अधिकारी होता था. आप सरकार की एक ही खूबी है ये पूरी तरह से भष्ट्राचार में डूबी है. आज डीटीसी बसों में एलजी महोदय ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर आगे बढ़ाया है. दिल्ली की जनता सोच रही है कि कोई भी मंत्रालय उठाओ उसमें भष्ट्राचार मिलेगा. जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक केजरीवाल ने कहा कि 11 हजार से ज्यादा डीटीसी बस देंगे, लेकिन इतनी बसें नहीं मिली और अब डीटीसी की लो फ्लोर बस में घोटाला मिला है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आप ने भी दिया जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">इन आरोपों के जवाब देने के लिए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल लगभग रोज सुबह उठ कर अपनी ही दिल्ली सरकार के खिलाफ मीडिया में अखबारों में बयान दे रहे हैं. ये कैसे उपराज्यपाल हैं जो रोज दिल्ली की चुनी हुई सरकार के खिलाफ निशाना साधते हैं. हमारा आरोप है कि नोटबंदी के समय उन्होंने अपने पुराने नोटों को नए नोटों से बदला, जहां वो पहले काम करते थे खादी उद्योग में.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>"हम नहीं भागते सीबीआई इंक्वायरी से"</strong></p> <p style="text-align: justify;">सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दूसरा आरोप खादी उद्योग में अपनी बेटी को काम दे दिया, इसकी जांच तक नहीं करवाई. करीब 4 हजार कारीगरों में से केवल 1 हजार को पैसे दिए गए वो भी कैश में. अपने ऊपर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए वो ऐसा कर रहे हैं. इस मामले में एक भी बस नहीं खरीदी गई, एक भी पेमेंट नहीं की गई. एलजी कोई प्राइवेट आदमी नहीं है, वो सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति हैं. मैं आपको ये कहने आया हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच करवा लीजिए. हम नहीं भागते सीबीआई इंक्वायरी से, एलजी भाग रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि पुराने एलजी ने भी विजिलेंस कमेटी बनाई थी. उन्होंने खुद कहा था इसमें कोई क्रिमिनल एंगल नहीं है. हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद भी आप वर्कर को कैश में पैसे दे रहे हैं ये सही कैसे, आप अपनी बेटी को उच्च पद दे रहे हैं, नोटबंदी में गलत तरह से नए नोट हासिल कर रहे हैं. इनके जवाब तो आपको देने होंगे एलजी साहब. अरविंद केजरीवाल तो सीना ठोक के कह रहा है कराओ इंक्वायरी, सीबीआई की, ईडी की किसी की भी करा लो.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="css-901oao css-16my406 r-poiln3 r-bcqeeo r-qvutc0">"एलजी पर प्रधानमंत्री का दबाव"</span></strong></p> <p style="text-align: justify;">आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि जब पूरा देश बीजेपी की बढ़ाई महंगाई-बेरोजगारी से परेशान है तब केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बिजली, स्कूल, अस्पताल, रोजगार दिया. लोगों ने अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी का विकल्प माना है. पीएम मोदी (PM Modi) को डर लग रहा है इसलिए रोज अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. <span class="css-901oao css-16my406 r-poiln3 r-bcqeeo r-qvutc0">हमें पता है एलजी (LG) पर प्रधानमंत्री का दबाव है कि रोज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) </span><span class="css-901oao css-16my406 r-poiln3 r-bcqeeo r-qvutc0">के खिलाफ कुछ निकालें, लेकिन इस बार आनन-फानन में गलती कर दी, वो फाइल भेज दी जो पहले दो बार सीबीआई (CBI) के पास भेज चुके थे. जब बस खरीद का टेंडर नहीं हुआ, बस खरीदी नहीं गई तो घोटाला कैसे हुआ.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="css-901oao css-16my406 r-poiln3 r-bcqeeo r-qvutc0">ये भी पढ़ें-&nbsp;</span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="css-901oao css-16my406 r-poiln3 r-bcqeeo r-qvutc0"><a title="DTC Low Floor Bus: क्या है हजार लो फ्लोर DTC बसों की नई शिकायत का मामला, जिसको LG ने सीबीआई के पास भेजा" href="https://ift.tt/PaoukCZ" target="">DTC Low Floor Bus: क्या है हजार लो फ्लोर DTC बसों की नई शिकायत का मामला, जिसको LG ने सीबीआई के पास भेजा</a></span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="css-901oao css-16my406 r-poiln3 r-bcqeeo r-qvutc0"><a title="Delhi Gov vs LG: दिल्ली में फिर छिड़ी केजरीवाल और LG की जंग, जानें कब-कब किन मुद्दों पर रही तनातनी" href="https://ift.tt/CMQJWr4" target="">Delhi Gov vs LG: दिल्ली में फिर छिड़ी केजरीवाल और LG की जंग, जानें कब-कब किन मुद्दों पर रही तनातनी</a></span></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/xftCEJG

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)