Sonali Phogat Murder: सोनाली फोगाट हत्या मामले में CBI जांच की मांग, सर्वखाप महापंचायत का अल्टीमेटम
<p><strong>Sonali Phogat Murder Case Update:</strong> सोनाली फोगाट हत्या मामले (Sonali Phogat Murder Case) की जांच सीबीआई (CBI) से कराने को लेकर हिसार में आयोजित सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत (Sarvkhap Mahapanchayat) ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. इसमें कहा गया है कि अगर 23 सितंबर तक मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाती है, तो 24 सितंबर को एक बार फिर से हिसार की जाट धर्मशाला में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसमें उत्तर भारत की तमाम खापों को बुलाया जाएगा. साथ ही आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन भी हो सकता है. </p> <p>सर्वखाप के प्रवक्ता संजीव ने बताया कि आज यानी रविवार की महापंचायत में 15 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. इसमें 5 सदस्य फोगाट और ढाका परिवार के हैं और बाकी के 10 सदस्य विभिन्न खापों से हैं. ये कमिटी इस बात पर विचार विमर्श करेगी कि आगे इस मामले को कैसे बढ़ाया जाए, जिससे न्याय मिल सके.</p> <p>इसके साथ ही सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा की सुरक्षा की मांग को लेकर भी 50 सदस्य कमेटी एसपी हिसार से मुलाकात करेगी और जल्द से जल्द यशोधरा को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी करेगी. अगर सुरक्षा प्रदान नहीं करवाई जाती है, तो आंदोलन भी किया जा सकता है.</p> <p>संजीव ने ये भी बताया कि आज की महापंचायत में 32 से 35 खाप के प्रतिनिधि शामिल हुए. वहीं, कुलदीप बिश्नोई पर लगाए गए आरोप से भी सर्वखाप ने इनकार कर दिया है. सर्वखाप महापंचायत के मंच से एक खाप के सदस्य ने कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली फोगाट हत्या को लेकर आरोप लगाया, जिससे सर्व खाप महापंचायत ने किनारा कर लिया. संजीव ने कहा कि ये आरोप किसी व्यक्ति विशेष का हो सकता है. इस सर्व खाप महापंचायत का इस आरोप से कोई वास्ता नहीं है. सीबीआई की जांच की मांग की जा रही है कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. </p> <p><strong>सोनाली की बेटी की अपील </strong></p> <p>महापंचायत में शामिल हुई सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोधरा (Yashodhara)ने भी सर्वखाप से अपनी मां को न्याय दिलाने की मांग की. उसने कहा कि महापंचायत में शामिल सभी बड़े बुजुर्गों से अपील करती हूं कि मेरी को जल्द से जल्द न्याय मिले. साथ ही उसने सरकार से भी इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की. दरअसल, 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा (Goa) में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="Indian Startups: अमेरिका के 25 प्रतिशत स्टार्टअप्स के बॉस भारतीय, 2028 में होगी चीन से ज्यादा वर्किंग पापुलेशन - निर्मला सीतारमण" href="https://ift.tt/VRLMfat" target="">Indian Startups: अमेरिका के 25 प्रतिशत स्टार्टअप्स के बॉस भारतीय, 2028 में होगी चीन से ज्यादा वर्किंग पापुलेशन - निर्मला सीतारमण</a></strong></p> <p><strong><a title="Thackeray Vs Shinde: शिंदे गुट से झड़प के बाद गिरफ्तार किए गए ठाकरे समर्थक रिहा, MLA सदा सरवनकर पर फायरिंग का आरोप" href="https://ift.tt/GdPhRav" target="">Thackeray Vs Shinde: शिंदे गुट से झड़प के बाद गिरफ्तार किए गए ठाकरे समर्थक रिहा, MLA सदा सरवनकर पर फायरिंग का आरोप</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/xftCEJG
comment 0 Comments
more_vert