
<p style="text-align: justify;"><strong>Rewa-Udaipur City Weekly Special Train :</strong> व‍िंध्‍य वास‍ियों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से एक और सौगात मिलने वाली है. रीवा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन और रीवा-उधना (सूरत) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के बाद अब रीवा से उदयपुर स‍िटी के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Rewa-Udaipur City Weekly Special Train) चलाने का फैसला लिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज से चलेगी स्‍पेशल ट्रेन </strong><br />उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उदयपुर स‍िटी (Udaipur City) और रीवा के बीच इस साप्‍ताह‍िक स्‍पेशल ट्रेन का शुभारंभ 31 जुलाई, रव‍िवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बड़ी सादड़ी स्टेशन से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी द‍िखाकर करेंगे. इस स्‍पेशल रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड कोचों सहित कुल 24 कोच होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रीवा से जाएगी सूरत </strong><br />उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण का कहना है कि रीवा-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा के शुभारम्भ समारोह में 31 जुलाई को रीवा स्टेशन पर लोकसभा सांसद (रीवा) जनार्दन मिश्र, सांसद (राज्यसभा), रीवा राजमणि पटेल, विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल व अन्य अतिथि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें क्या है रेलसेवा </strong><br />ट्रेन संख्या- 02183, रीवा-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा 31 जुलाई, रविवार को रीवा से 15.30 बजे रवाना होकर 01.08.22 को 10.05 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना मालखेडी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, बारां, अन्ता, सोगरिया, बूंदी, माण्डलगढ, चन्देरिया, कपासन, मावली जं. व राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उदयपुर होगा स्टॉपेज </strong><br />नियमित रेलसेवा ट्रेन सं 02181, रीवा-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 07 अगस्‍त से 28 अगस्‍त तक (04 ट्रिप) रीवा से प्रत्येक रविवार को 20.55 बजे रवाना होकर सोमवार को 14.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव </strong><br />ट्रेन संख्या- 02182, उदयपुर सिटी-रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 1 अगस्‍त से 29 अगस्‍त तक (05 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक सोमवार को 17.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 10.35 बजे रीवा पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना मालखेडी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, बारां, अन्ता, सोगरिया, बूंदी, माण्डलगढ, चन्देरिया, कपासन, मावली जं. व राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/KA39v1H Lanka Crisis: पड़ोसी देश श्रीलंका की एक और मुसीबत, जुलाई में महंगाई दर 61 फीसदी के करीब पहुंची</strong></a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><a href="
https://ift.tt/ckFQi32 Ride News: उबर ड्राइवरों को यात्रा स्वीकार करने से पहले दिखाएगी, वे कितना कमाएंगे, जानें आप पर क्या होगा असर</strong></a></p> </div> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert