
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railways:</strong> अगर आपका भी आने वाले दिनों में ट्रेन से ट्रैवल करने का प्लान है तो आपके लिए जरूरी खबर है. रेलवे ने 5 जुलाई को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का भी फैसला लिया है. आइए चेक करें लिस्ट-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से रद्द हुई ट्रेनें</strong><br />रेलवे ने बताया है कि अम्‍बाला मण्‍डल के चिंतनवाला स्‍टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा फि़रोजपुर मण्‍डल पर लुधियाना-बद्दोवाल स्‍टेशनों के बीच गर्डर लॉचिंग काम की वजह से ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जायेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><em>आइए चेक करें कैंसिल, आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-</em></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>5 जुलाई 2022 को ट्रेन नंबर - 04548/04547 बठिंडा-अम्‍बाला-बठिंडा स्‍पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.</li> <li>5 जुलाई और 10 अगस्त को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन नंबर 04997/04998 लुधियाना-फिरोजपुर कैंट-लुधियाना स्‍पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>05.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन नंबर 14735 श्रीगंगानगर-अम्‍बाला पैसेंजर अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त रहेगी. यह रेलगाड़ी बठिंडा-अम्‍बाला के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.</li> <li>06.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14736 अम्‍बाला-श्रीगंगानगर पैसेंजर अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी. यह रेलगाड़ी बठिंडा-अम्‍बाला के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन को मार्ग में रोककर चलाना-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>05.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14526 श्रीगंगानगर-अम्‍बाला पैसेंजर को मार्ग में 25 मिनट रोककर चलाया जायेगा.</li> <li>05.07.2022 और 10.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 06982 फि़रोजपुर-लुधियाना पैसेंजर को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Stock Market: अगले हफ्ते भी शेयर बाजार में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव, ग्लोबल संकेतों का दिखेगा असर" href="
https://ift.tt/TYFzCo6" target="">Stock Market: अगले हफ्ते भी शेयर बाजार में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव, ग्लोबल संकेतों का दिखेगा असर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sensex की 3 कंपनियों को हुआ नुकसान, रिलायंस के शेयर्स में भारी गिरावट, जानें कितना फिसला मार्केट कैप?" href="
https://ift.tt/ytzLVdJ" target="">Sensex की 3 कंपनियों को हुआ नुकसान, रिलायंस के शेयर्स में भारी गिरावट, जानें कितना फिसला मार्केट कैप?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SBRTasb
comment 0 Comments
more_vert