
<p style="text-align: justify;"><strong>West Indies vs India:</strong> भारत और वेस्टइंडीज के बीच 29 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया त्रिनिदाद पहुंच गई है. अगर वेस्टइंडीज में भारत के टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अच्छा रहा है. ये दोनों ही टीमें टी20 मैचों में वेस्टइंडीज में बराबरी पर रही हैं. इन दोनों ही टीमों ने वेस्टइंडीज में अब तक चार टी20 मुकाबले खेले हैं और दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में पहला मैच साल 2010 में खेला था. इस मैच में भारत को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इसके बाद 2011 में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 16 रनों से जीत हासिल की थी. भारत को 2017 में खेले गए मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह वेस्टइंडीज की बड़ी जीत थी. जबकि दोनों ही टीमों ने आखिरी मैच 2019 में खेला. इसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी.</p> <p style="text-align: justify;">वेस्टइंडीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. हालांकि कोहली इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. कोहली ने 3 मैचों में 112 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. जबकि ऋषभ पंत इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. पंत ने 2 मैचों में 103 रन बनाए हैं. उन्होंने भी एक हाफ सेंचुरी लगाई है. दिनेश कार्तिक इस मामले में 48 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/CYtRKDx वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया, 29 जुलाई से होना है मुकाबला </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/HKEMA3n Cricket में यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करने के कगार पर वेस्टइंडीज की टीम, देखें आंकड़े</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Xs4oLOh
comment 0 Comments
more_vert