
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs WI ODI Series:</strong> भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज (22 जुलाई) से शुरू हो रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में होगी. आज के मुकाबले में जब शिखर टॉस के लिए जाएंगे तो वह इस एक कैलेंडर ईयर में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा. इससे पहले 2017 में एक कैलेंडर ईयर में श्रीलंका ने 7 कप्तान बदले थे. इस तरह भारत आज के मुकाबले में श्रीलंका के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा.</p> <p style="text-align: justify;">इस कैलेंडर ईयर की शुरुआत में <strong>विराट कोहली</strong> टीम इंडिया के कप्तान थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. विराट के एक टेस्ट में गैरमौजूद रहने पर <strong>केएल राहुल</strong> ने भी प्रोटियाज टीम के खिलाफ टेस्ट कप्तानी की. इसके बाद वनडे टीम के नए कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण भी एक बार फिर केएल राहुल ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे कप्तान बने.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा</strong> के फिट होने के बाद फरवरी-मार्च में विंडीज और श्रीलंका के भारत दौरे पर हिटमैन ने ही कप्तानी का जिम्मा संभाला. IPL के बाद जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की बारी आई तो क्योंकि रोहित शर्मा को आराम दिया गया था और केएल राहुल चोटिल हो गए थे तो <strong>ऋषभ पंत</strong> ने भारतीय टीम की कमान अपने हाथ में ली. यहां से जब भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट के लिए चले गए तो आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने <strong>हार्दिक पांड्या</strong> को कप्तान बना दिया. </p> <p style="text-align: justify;">उधर, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हो गए और केएल राहुल अनफिट रहे तो तेज गेंदबाज <strong>जसप्रीत बुमराह</strong> के हाथ कप्तानी आ गई. अब जब विंडीज दौरे पर कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और केएल राहुल कोविड पॉजिटिव हैं तो भारतीय टीम की कमान <strong>शिखर धवन</strong> संभाल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs WI: वेस्टइंडीज के कोच ने किया रणनीति का खुलासा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में रखे ये टारगेट " href="
https://ift.tt/y1BA6oX" target="">IND vs WI: वेस्टइंडीज के कोच ने किया रणनीति का खुलासा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में रखे ये टारगेट </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Commonwealth Games: भारत के लिए साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स रहे थे सर्वश्रेष्ठ, बने थे ये बड़े रिकॉर्ड " href="
https://ift.tt/BcVFLND" target="">Commonwealth Games: भारत के लिए साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स रहे थे सर्वश्रेष्ठ, बने थे ये बड़े रिकॉर्ड </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/LROzTVY
comment 0 Comments
more_vert