
<p style="text-align: justify;"><strong>Shai Hope:</strong> भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने शतकीय पारी खेली. शाई होप के 115 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही. हालांकि, इस मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा. शाई होप के वनडे करियर का यह 13वां शतक था. दरअसल, वनडे क्रिकेट में शाई होप वेस्टइंडीज के लिए लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ ज्यादातर मौकों पर नहीं मिला है. इस वजह से वेस्टइंडीज टीम को लगातार संघर्ष का सामना करना पड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाई होप का लगातार शानदार फॉर्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, इस हार के बावजूद वेस्टइंडीज के शाई होप का शतक पॉजिटिव प्वाइंट्स रहा. शाई होप का शानदार फॉर्म वेस्टइंडीज के लिए बेहतर संकेत है. दरअसल, अगले साल भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. ऐसे में शाई होप का फॉर्म वेस्टइंडीज के लिए शुभ संकेत है. भारत के खिलाफ दोनों वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि, मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान निकोलस पूरन के लिए बढ़िया संकेत हैं. बहरहाल, शाई होप को शानदार बल्लेबाजी तकनीक के लिए भी जाना जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाई होप के आंकड़े शानदार</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, हाल के दिनों में वेस्टइंडीज का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. हालांकि, रोस्टन चेज (Roston Chase), शामराह ब्रूक (Shamarh Brooks) और क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यह आने वाले वक्त के लिए बढ़िया संकेत हैं. इसके अलावा कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) जैसे खिलाड़ी टी20 लीगों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बहरहाल, आंकड़े बताते हैं कि शाई होप ने पिछले कुछ सालों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/vy7zVSh vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज में टी20 मैचों में भारत का जानें कैसा रहा रिकॉर्ड, देखें किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/CYtRKDx वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया, 29 जुलाई से होना है मुकाबला</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Xs4oLOh
comment 0 Comments
more_vert