
<p style="text-align: justify;"><strong>India tour of England:</strong> भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों (IND vs ENG) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने पहले टी20 को 50 रन से तो दूसरी मैच को 49 रन से आपने नाम किया. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज, 10 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम (Trent Bridge, Nottingham) में खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईसीसी टी20 रैंकिंग </strong><br />इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग (T20I Team Rankings) में टॉप पर बरकरार है. भारत के 37 मैचों में 9,988 अंक और 270 रेटिंग है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. इंग्लिश टीम के 29 मैचों में 7,651 अंक और 264 रेटिंग है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है जिसके 30 मैचों में 7,826 अंक और 261 रेटिंग है. चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है जिसके 29 मैचों में 7,407 अंक और 255 रेटिंग है. वहीं पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है जिनके 36 मैचों में 9,009 अंक और 250 रेटिंग है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 सीरीज का हाल</strong><br />भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई को द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेला गया था. भारत ने इस मैच को 50 रन से जीता था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड 148 रन पर ऑलआउट हो गई थी. टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लिश टीम 121 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 49 रन से मुकाबले को जीता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/MP81UVZ Gavaskar Birthday: बचपन में माता-पिता से बिछड़ने से लेकर फिल्मी करियर तक, जानें दिग्गज क्रिकेटर के बारे में</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/jCkitqm vs ENG 3rd T20: कब, कहां और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20, ऑनलाइन देखने के लिए करना होगा ये काम </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ghXkBfc
comment 0 Comments
more_vert