
<p style="text-align: justify;"><strong>Parthiv Patel On Rishabh Pant:</strong> भारत ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया. आज एजबेस्टन (Edgbaston) में सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. बहरहाल, तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. भारतीय टीम अगर आज का मैच जीतने में कामयाब होती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ईशान किशन की जगह ऋषभ पंत कर सकते हैं ओपनिंग'</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐसा माना जा रहा है कि एजबेस्टन टी20 (Edgbaston T20) में ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दूसरे टी20 में ईशान किशन की जगह ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना बेहद मुश्किल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के नंबर-1 फिनिशर'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का मानना है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) नंबर-1 फिनिशर हैं. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) इस साल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन भले अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के बाद अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि ईशान किशन की जगह ऋषभ पंत ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं, ऋषभ पंत को टॉप ऑर्डर में निश्चित तौर पर कुछ मौके मिलेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/2YSdjTM vs ENG: दूसरे टी20 से पहले टीम के साथ कप्तान जोस बटलर की 'स्पेशल मीटिंग', खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/U3s9JMQ vs ENG: आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20, जानिए पॉसिबल प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच और मौसम की रिपोर्ट</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ytg8zoi
comment 0 Comments
more_vert