
<p style="text-align: justify;"><strong>Hero E-Vehicle Price Cut:</strong> अगर आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब आप सस्ते में यह व्हीकल खरीद सकते हैं. हीरो साइकिल लिमिटेड जल्द ही अपने कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती करने जा रही है. कंपनी के इस फैसले के बाद व्हीकल के दाम 15000 रुपये तक घट जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नई ईवी पॉलिसी लागू होने के बाद घटेंगे रेट्स</strong><br />हीरो साइकिल्स लिमिटेड के इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को कहा कि नई ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) नीति लागू होने के बाद दिल्ली में उसके पांच उत्पादों के दाम 15,000 रुपये तक घट जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन मॉडल की कीमतों में आएगी गिरावट?</strong><br />हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को बयान में कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति (EV Policy) में इलेक्ट्रिक साइकिल को भी सब्सिडी एवं टैक्स छूट दिए जाने से उसके सी6, सी8आई, एफ6आई और सी5 मॉडल की कीमतों में 7,500 रुपये की कटौती होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कार्गो माॉडल की कीमतों में भी होगी कमी</strong><br />इसके अलावा अगर कंपनी के कार्गो संस्करण कार्गो विन की बात करें तो इसकी कीमत में भी 15,000 तक की कमी आएगी. इस संस्करण की प्रभावी कीमत 34,999 रुपये हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या बोले कंपनी के निदेशक?</strong><br />हीरो साइकिल्स के निदेशक आदित्य मुंजाल ने कहा कि सब्सिडी समर्थन मिलने से ई-साइकिल अधिक किफायती होने के साथ ही समाज के बड़े तबके की पहुंच में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिए गए समर्थन से लोग ई-साइकिल के इस्तेमाल के लिए अधिक प्रोत्साहित होंगे जिससे राजधानी में आवागमन का टिकाऊ एवं हरित विकल्प मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="IRCTC Tour Package: गर्मियों में ले हिमालय घूमने का मजा, फ्री में होगी रहने की सुविधा, चेक करें पूरी डिटेल्स" href="
https://ift.tt/UD24QsO" target="">IRCTC Tour Package: गर्मियों में ले हिमालय घूमने का मजा, फ्री में होगी रहने की सुविधा, चेक करें पूरी डिटेल्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="SBI के करोड़ों खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, फोन में तुरंत सेव कर लें ये नंबर, होगा बड़ा फायदा" href="
https://ift.tt/AHgtpPD" target="">SBI के करोड़ों खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, फोन में तुरंत सेव कर लें ये नंबर, होगा बड़ा फायदा</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ibSLv6X
comment 0 Comments
more_vert