<p style="text-align: justify;"><strong>Wasim Jaffer on Michael Vaughan:</strong> सोशल मीडिया पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और माइकल वॉन (Michael Vaughan) के बीच मजेदार भिड़ंत होती रहती है. भारत और इंग्लैंड के ये दो पूर्व क्रिकेटर एक-दूसरे को ट्रोल करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारतीय टीम ने जैसे ही एजबेस्टन टी20 में इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम की तो वसीम जाफर ने फौरन माइकल वॉन को टैग कर एक पोस्ट शेयर कर दी. </p> <p style="text-align: justify;">वसीम जाफर ने अपनी पोस्ट में एक बच्चे का सिटी बजाते हुए छोटा सा वीडियो शेयर किया. इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि आप ठीक होंगे माइकल वॉन'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Hope you're ok <a href="
https://twitter.com/MichaelVaughan?ref_src=twsrc%5Etfw">@MichaelVaughan</a> 😏 <a href="
https://twitter.com/hashtag/ENGvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ENGvIND</a> <a href="
https://t.co/mx1s3PzRcq">
pic.twitter.com/mx1s3PzRcq</a></p> — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) <a href="
https://twitter.com/WasimJaffer14/status/1545812886198501376?ref_src=twsrc%5Etfw">July 9, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">एजबेस्टन टी20 में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. रोहित शर्मा (31) और ऋषभ पंत (26) की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत की और फिर रविंद्र जडेजा ने भी 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. निर्धारित 20 ओवर में टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश टीम शुरुआत से विकेट गंवाती रही और 17 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने यह मुकाबला 49 रन से जीत लिया.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले साउथैम्पटन में हुआ टी20 मुकाबला भी भारतीय टीम ने 50 रन से जीता था. इस तरह भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर ली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ravindra Jadeja: रिश्ता हुआ और खट्टा! अब जडेजा ने इंस्टा से हटाई CSK से जुड़ी सभी पोस्ट " href="
https://ift.tt/KVGhR5D" target="">Ravindra Jadeja: रिश्ता हुआ और खट्टा! अब जडेजा ने इंस्टा से हटाई CSK से जुड़ी सभी पोस्ट </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Novak Djokovic ने रोजर फेडरर को पछाड़ा, सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बने " href="
https://ift.tt/wI3Eghl" target="">Novak Djokovic ने रोजर फेडरर को पछाड़ा, सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बने </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ghXkBfc
comment 0 Comments
more_vert