Income Tax Department: आयकर विभाग ने नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के अस्पतालों पर की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला
<p style="text-align: justify;"><strong>Income Tax Department:</strong> कथित आयकर चोरी के मामले में आयकर विभाग (Income tax department) ने नोएडा (Noida), गुरुग्राम (Gurugram) और फरीदाबाद (Faridabad) की तीन अस्पतालों (Hospitals) पर छापेमारी की. आरोप है कि इन लोगों ने करोड़ों रुपए की आयकर चोरी की है. अब तक की छापेमारी के दौरान अनेक दस्तावेज नगदी और कुछ जेवरात बरामद हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि आज सुबह नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में इन अस्पतालों और उनके निदेशकों आदि के ठिकानों पर छापेमारी की गई. इनमें से दो अस्पताल एक ही डॉक्टर के बताए जाते हैं. यह भी पता चला है कि इनमें से एक अस्पताल की कुछ दिनों पहले फरीदाबाद के डॉक्टर से खरीद-फरोख्त भी हुई थी. आयकर विभाग को शक है कि इन अस्पतालों ने अपनी इनकम टैक्स रिटर्न में जो आयकर दिखाया है इन लोगों कि आए उससे कहीं ज्यादा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नगदी कुछ जेवरात और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए</strong></p> <p style="text-align: justify;">आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि दो डॉक्टरों के बीच हुए अस्पताल की खरीद-फरोख्त की जांच भी की जा रही है. अब तक की छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को नगदी कुछ जेवरात और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. साथ ही आयकर विभाग को कुछ ठिकानों से कच्चे कागजों पर लिखी गई जानकारियां भी मिली है. </p> <p style="text-align: justify;">आयकर विभाग के आला अधिकारी के मुताबिक यह छापेमारी आज देर शाम या कल यानी गुरुवार तक चलने की संभावना है इसके बाद आकलन किया जाएगा कि क्या-क्या बरामद हुआ है और आयकर चोरी का कितना मामला बनता है छापेमारी का दौर जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अमरावती हत्याकांड के आरोपी पर जेल के अंदर 5 लोगों ने किया हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला" href="https://ift.tt/gVoxGEr" target="">अमरावती हत्याकांड के आरोपी पर जेल के अंदर 5 लोगों ने किया हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PMLA Case Verdict: 'ED को गिरफ्तारी और समन का अधिकार,' विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, PMLA के खिलाफ रद्द हुई याचिका" href="https://ift.tt/EAo73ZB" target="">PMLA Case Verdict: 'ED को गिरफ्तारी और समन का अधिकार,' विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, PMLA के खिलाफ रद्द हुई याचिका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/3iWr8Mg
comment 0 Comments
more_vert