<p dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>Bhabhi Ji Ghar Par Hain Star Cast:</strong> टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुए रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. असल में रोहिताश्वा गौड़ ने हाल ही में अपनी बेटी गीति (Giti) को लेकर एक इंटरव्यू दिया है, इस इंटरव्यू में रोहिताश्व ने कहा है कि वे नहीं चाहते कि उनकी बेटी छोटे पर्दे यानी टीवी सीरियल्स में काम करे.</p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;">रोहिताश्व ऐसा क्यों सोचते हैं इसके बारे में भी उन्होंने खुलकर इस इंटरव्यू में बताया है. रोहिताश्व की मानें तो टीवी में बेहद कम स्कोप है इसलिए वे चाहते हैं कि उनकी बेटी ‘कंटेंट ओरिएंटेड सिनेमा’ यानी फिल्मों और वेब सीरीज आदि में काम करे.</p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://bit.ly/3g7vUbp" /></p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;">रोहिताश्व कहते हैं, ‘मैं चाहता हूं कि गीति फिल्मों और वेब शोज़ आदि में काम करे, मैं नहीं चाहता कि वो अभी टीवी सीरियल में काम करे. मुझे लगता कि टीवी काफी रिपीटेटिव होता है और नई एज के एक्टर्स के लिए इसमें कुछ नया करने का स्कोप बेहद कम होता है. मैं खुद टीवी इंडस्ट्री के साथ 16 सालों से जुड़ा हुआ हूं और यहां की प्रोसेस को भली भांति जानता हूं. इसलिए चाहता हूं कि गीति ‘कंटेंट ओरिएंटेड सिनेमा’ का अनुभव करे, मैं नहीं चाहता कि बेटी डेली सोप करे’.</p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://bit.ly/3rTAi3e" /></p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;">रोहिताश्व आगे कहते हैं कि, ‘गीति को पहले डांस में इंटरेस्ट था और अब एक्टिंग में है, मैं उसे अक्सर टिप्स देता रहता हूं और एक्टिंग से जुड़ी मेरी जो भी जानकारी है वो भी शेयर करता हूं.’आपको बता दें कि रोहिताश्वा अक्सर अपनी दोनों बेटियों गीति और संजीती के साथ वाले फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. एक्टर के अनुसार, फिल्ममेकर राजकुमार हीरानी (Rajkumar Hirani) भी उनकी बेटी का एक वीडियो देख इम्प्रेस हुए थे और उन्होंने कहा था कि गीति के टैलेंट पर ध्यान देना चाहिए.</p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;"><a title="Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!" href="
https://bit.ly/3GbJbdm" target="">Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!</a></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert