
<p style="text-align: justify;"><strong>Fund Ka Funda:</strong> फंड का फंडा में हम आपको हर बार बताते हैं वित्तीय बाजार से जुड़ी ऐसी बारीकियां जो आपके ट्रेडिंग और निवेश के लिए बेहद काम आ सकती हैं. यहां आपको शेयर बाजार से लेकर निवेश, म्यूचुअल फंड, बचत और कई आर्थिक पहलुओं पर वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार की एक्सपर्ट सलाह मिलेगी जिसे अपनाकर आप अपने वित्तीय प्रबंधन को अधिक कुशलता से संभाल सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">यहां पर आपको बताया जाएगा कि आपके पैसे की जिम्मेदारी आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता है. पैसा आपका है और फंड आपका है, लिहाजा फंड भी आपका ही होना चाहिए. पैसा बनाना एक मुश्किल काम है और पैसे से पैसा बनाना आपको जितना जल्दी हो सीख लेना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>निवेश रणनीति कैसे बनाएं</strong></p> <p style="text-align: justify;">वैल्यू रिसर्च के धीरेंद्र कुमार का कहना है कि अगर आप पैसा लगाने जा रहे हैं और कोई सलाहकार आपको वित्तीय बाजार में निवेश के जरिए चमत्कार के सपने दिखा रहा है तो इसे खतरे का संकेत मानें. बाजार में पैसा लगाने से पहले आप दूसरों की सलाह अवश्य ले सकते हैं पर पैसा आपका है तो फैसला भी आपका ही होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">धीरेंद्र कुमार की दूसरी सलाह ये है कि अपने पैसे को निवेश करने से बाजार की थोड़ी स्टडी अवश्य कर लेनी चाहिए. ये नहीं होना चाहिए कि किसी ने कहा और आपने सिर्फ उसकी सलाह पर शेयरों, म्यूचुअल फंड या अन्य इंवेस्टमेंट विकल्पों में पैसा लगा दिया. थोड़ा खुद भी मेहनत करें क्योंकि आखिरकार पैसा आपका है और इसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी पूरी तरह आपकी है. </p> <p style="text-align: justify;">[yt]
https://www.youtube.com/watch?v=litf6yAEioo[/yt]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/NaSfoVh Hiring News: साल 2023 के लिए हायरिंग को धीमा करेगी एप्पल, जानें क्या है कारण</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/18gwaXj 80 के नीचे रुपया, जानिए कमजोर रुपये और मजबूत डॉलर से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती या होगा नुकसान?</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ULMkrGR
comment 0 Comments
more_vert