MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Falguni Nayar: Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर बनीं देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमन, संपत्ति में 963 फीसदी का उछाल दर्ज

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Falguni Nayar Net Worth:</strong> Naykaa (Nykaa) की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) ने यूं तो बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं पर आज एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जो उनके लिए बेहद खुशी की बात साबित हो सकता है. फाल्गुनी नायर खुद के दम पर भारत की सबसे धनवान महिला बन गई हैं. कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्दी वुमेन लिस्ट 2021 में इन्हें सेल्फ मेड वुमेन के तौर पर पहला स्थान और भारत की कुल अमीर महिलाओं में से दूसरा स्थान हासिल हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किरण मजूमदार शॉ को छोड़ा पीछे</strong><br />Nykaa की फाल्गुनी नायर 57,520 करोड़ रुपये की कुल वेल्थ के साथ बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ को पीछे छोड़ चुकी हैं और भारत की दूसरी सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमन के तौर पर लिस्ट में स्थान बनाया है. कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्दी वुमेन लिस्ट 2021 में पहले स्थान पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा ​​84,330 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं. वहीं फाल्गुनी नायर को दूसरा स्थान मिला है पर सेल्फ मेड महिलाओं में पहले स्थान पर इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्हें नायका का कारोबार किसी खानदानी विरासत में नहीं मिला है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे आया संपत्ति में 963 फीसदी का उछाल</strong><br />साल 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर Nykaa की जोरदार लिस्टिंग हुई उसके बाद कॉरपोरेट जगत से लेकर हर तरफ कंपनी की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) की चर्चा होने लगी. शेयर बाजार में नायका की जोरदार लिस्टिंग के बाद फाल्गुनी नायर की संपत्ति में 963 फीसदी का शानदार उछाल दर्ज किया गया है. इसके दम पर ही (Nykaa) की फाउंडर फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) देश की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला अरबपति ( Billionaire) हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूरी दुनिया में सेल्फ मेड धनवान महिलाओं की लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं फाल्गुनी नायर</strong><br />दुनियाभर में खुद के दम पर अमीर बनने वाली महिलाओं की लिस्ट में फाल्गुनी नायर का 10वां स्थान है. साल 2021 में इनकी कंपनी नायका का आईपीओ आने के बाद शेयर बाजार में नायका ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन्वेस्टमेंट बैंकर भी रही हैं फाल्गुनी नायर</strong><br />फाल्गुनी नायर इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) रही हैं. फाल्गुनी ने IIM अहमदाबाद से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद एएफ फर्ग्यूसन एंड कंपनी से अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक में भी करीब 18 साल तक काम किया. वह कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर थीं. इसके अलावा कोटक सिक्योरिटीज में डायरेक्टर के पद पर भी रहीं हैं. 2012 में उन्होंने खुद का बिजनेस स्थापित करने फैसला लिया और इसी कड़ी में उन्होंने नायका कंपनी को शुरू किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/va2TPzZ फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, जानें अमेरिका से लेकर भारत पर कैसा होगा असर</a></strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/PG6BNWb From 1 August 2022: कृपया ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर</a></strong></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/T7FX1Oc