<p style="text-align: justify;">रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने हाल ही में पयानी गाना रिलीज किया है. गाना रिलीज होते ही सुर्खियों में है और इसपर ऐश्वर्या के एक्स हसबैंड धनुष ने उन्हें बधाई भी दी है. धनुष ने गाने का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, शुभकामनाएं मेरी दोस्त ऐश्वर्या आपको म्यूजिक वीडियो पर...गॉड ब्लेस. ऐश्वर्या ने भी धनुष को रिप्लाई करते हुए लिखा, थैंक यू धनुष, गॉड स्पीड.</p> <p style="text-align: justify;"><br />एक्स वाइफ को उनके नए म्यूजिक वीडियो पर बधाई देने के लिए फैन्स धनुष की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, धनुष, बिना किसी विवादित शब्दों के, इस तरह से हमें पब्लिक में बिहेव करना चाहिए. आपको बता दें कि पयानी गाने की डायरेक्टर ऐश्वर्या है और इसे चार भाषाओं में रिलीज किया गया है. ये भाषाएं हैं-तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी. हिंदी वर्जन को अंकित तिवारी ने गाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/rYBXFHT" /></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, ऐश्वर्या और धनुष की बात करें तो इसी साल जनवरी में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने अलग होने का ऐलान कर दिया था. दोनों ने 2004 में शादी की थी और 18 साल बाद इनकी शादी टूटने की खबर से फैन्स को तगड़ा झटका लगा था. दोनों ने एक नोट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, बतौर दोस्त, कपल, पेरेंट्स और शुभचिंतक होने के नाते 18 साल साथ निभाते हुए ये जर्नी ग्रोथ, अंडरस्टेंडिंग, एड्जस्टिंग भरी रही.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/8R6lIeuYDFw" width="530" height="300" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;">अब हम ऐसे रास्ते पर खड़े हैं जहां हमारी राहें जुदा हो रही हैं. हमने कपल के तौर पर एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें प्राइवेसी दें. ओम नमः शिवाय. आपको बता दें कि दोनों यात्रा और लिंगा नाम के दो बेटों के पेरेंट्स भी हैं. </p> <p><a title="सालभर की इतने करोड़ फीस लेते हैं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, सुनकर चौंक जाएंगे आप!" href="
https://ift.tt/z4mxIb0" target="">सालभर की इतने करोड़ फीस लेते हैं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, सुनकर चौंक जाएंगे आप!</a></p> <p><a title="शाहरुख खान की 'पठान' के सलमान खान ने देखे कुछ सीन्स, फोन करके दिया ये रिएक्शन " href="
https://ift.tt/3nVf9Fh" target="">शाहरुख खान की 'पठान' के सलमान खान ने देखे कुछ सीन्स, फोन करके दिया ये रिएक्शन </a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oylNZ30
comment 0 Comments
more_vert