
<p style="text-align: justify;">बात आज अपने दौर के चर्चित एक्टर राजकुमार की जो ना सिर्फ अपनी शानदार फिल्मों बल्कि ज़बरदस्त डायलॉग डिलीवरी के लिए भी जाने जाते हैं. राजकुमार ने अपने दौर की कई चर्चित एक्ट्रेस और फिल्मों में काम किया था, इसमें ‘सौदागर’, ‘मर्यादा’, ‘वक्त’ और ‘तिरंगा’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. राजकुमार की फिल्मों को लेकर तो अक्सर कई बातें होती हैं लेकिन एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही जानकारी लोगों के पास है. आज हम आपको राज कुमार की पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसा ही कुछ बताने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार का दिल एक एयर होस्टेस पर आया था. इस एयर होस्टेस का नाम जेनिफ़र था. कहते हैं कि जेनिफ़र और राजकुमार ने साल 1966 में एक दूसरे से शादी कर ली थी. शादी के बाद जेनिफ़र ने अपना धर्म और नाम बदलकर गायत्री कर लिया था. राजकुमार गायत्री से बहुत प्यार करते थे. इनके तीन बच्चे भी हुए जिनके नाम पाणिनी, पुरु राजकुमार और वास्तविकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/rO8vnIL" /></p> <p style="text-align: justify;">ख़बरों की मानें तो राजकुमार अपनी पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर ही रखना पसंद करते थे. यही कारण था कि वे मीडिया में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बात करते थे. यही नहीं राज कुमार अपने बच्चों को भी मीडिया की चमक-धमक से दूर रखते थे. कहा तो यहां तक जाता है कि राज कुमार के घर में फ़िल्मी मैगजीन रखने तक की मनाही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/we71uUr" /><br /> <br />बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुमार का दिल एक्ट्रेस हेमा मालिनी के लिए भी धड़क चुका है. कहते हैं कि राज कुमार ने हेमा को शादी के लिए प्रपोज़ भी किया था लेकिन बात कुछ जम नहीं पाई.</p> <p><a title="शाहरुख खान की 'पठान' के सलमान खान ने देखे कुछ सीन्स, फोन करके दिया ये रिएक्शन " href="
https://ift.tt/3nVf9Fh" target="">शाहरुख खान की 'पठान' के सलमान खान ने देखे कुछ सीन्स, फोन करके दिया ये रिएक्शन </a></p> <p><a title="भोली सी सूरत आंखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये... अनुपमा की अदाएं देख बढ़ गई फैंस की धड़कन" href="
https://ift.tt/619b0pY" target="">भोली सी सूरत आंखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये... अनुपमा की अदाएं देख बढ़ गई फैंस की धड़कन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oylNZ30
comment 0 Comments
more_vert