
<p style="text-align: justify;"><strong>Ertugrul Ghazi Actress Esra Bilgic Divorce:</strong> मुस्लिम दुनिया में हिस्टोरिकल सीरीज दिरीलीस एर्तुरुल जिसे भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) में एर्तुरुल गाजी के नाम से जाना गया, काफी हिट रहा है. इस सीरीज को कई भाषाओं में ट्रांसलेट कर के देखा गया है. इस सीरीज के 5 सीजनों में करीब 450 एपिसोड थे, जिसके हिंदुस्तान और खास कर पाकिस्तान के दर्शको का बहुत प्यार मिला. इसकी स्टारकास्ट को भी बहुत पसंद किया गया. खासतौर से हलीमा सुल्तान का किरदार निभाने वाली एसरा बिल्जिक को काफी प्यार मिला.</p> <p style="text-align: justify;">सीरीज में हलीमा सुल्तान का रोल प्ले करनी वाली एसरा बिल्जिक पर को लोगों ने काफी पसंद किया. लोग उनके बारे में जानने के लिये बेताब रहते हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि एसरा की शादी सिर्फ दो साल चल सकी थी और उन्होंने तलाक ले लिया था.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल एसरा बिल्जिक ने साल 2017 में तुर्की के चर्चित फुटबॉलर गोखान तोर से प्यार के बाद शादी की थी. उनकी शादी में राष्ट्रपति तक शामिल हुए थे. लेकिन तुर्की की ये मशहूर शादी दो सालों तक ही चल सकी. साल 2019 में एसरा बिल्जिक ने अपने पति से तलाक ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का रिश्ता इसलिए टूटा क्योंकि एसरा के पति उनसे बेवफाई कर रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इमरान खान की अपील</strong></p> <p style="text-align: justify;">जब ये सीरीज पाकिस्तान में दिखाई गई थी तो उस वक्त के प्रधानमंत्री <a title="इमरान खान" href="
https://ift.tt/uKr7V1A" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> (Imran Khan) तक ने अपने देशवासियों से इस सिरीज को देखने की अपील की थी. खास बात ये है कि पाकिस्तान में हिट रही ये सीरीज़ यूएई (UAE), मिस्र (Egypt) और सऊदी अरब (Saudi Arab) में बैन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जब Ertugrul Ghazi की हलीमा सुल्तान ने खाए गोल गप्पे, बिरयानी और दाल चावल, जानें किसे बताया मज़ेदार" href="
https://ift.tt/FGNM5Aj" target="_blank" rel="noopener">जब Ertugrul Ghazi की हलीमा सुल्तान ने खाए गोल गप्पे, बिरयानी और दाल चावल, जानें किसे बताया मज़ेदार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Liger Trailer Launch: विजय देवराकोंडा की फिल्म 'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च पर खास मेहमान होंगे रणवीर सिंह" href="
https://ift.tt/j4igIUS" target="_blank" rel="noopener">Liger Trailer Launch: विजय देवराकोंडा की फिल्म 'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च पर खास मेहमान होंगे रणवीर सिंह</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XbMxeUG
comment 0 Comments
more_vert