Emergency Landing: पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करने वाली इंडिगो फ्लाइट स्वदेश लौटी, यात्रियों ने पायलट से कहा- थैंक यू!
<p style="text-align: justify;"><strong>Indigo Flight:</strong> शारजाह (Sharjah) से हैदराबाद (Hyderabad) की फ्लाइट की पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) हुई थी जो अब सकुशल वतन में वापस आ गई है. इस फ्लाइट में तकनीकी खराबी (Technical Problem) के कारण इसकी कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इसके बाद रविवार रात को ये फ्लाइट हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड की तो यात्रियों ने राहत की सांस ली है.</p> <p style="text-align: justify;">उसी फ्लाइट से दुबई से आए अंसारी ने मीडिया से बात की और बताया कि कल शाम 7 बजे वो शारजाह से रवाना हुए थे और रात दस बजे के करीब उड़ान में तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान के 125 यात्रियों को अलर्ट कर दिया गया. इसके साथ ही पायलट ने घोषणा की हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया जाएगा. कराची हवाईअड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग कराने के बाद पाकिस्तान में भारतीयों को बाहर आने की अनुमति नहीं मिली. इस वजह से यात्री करीब 8 घंटे तक रनवे पर ही वो विमान में ही रहे.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि आज हम पायलट की वजह से सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि विमान में कई बीमार लोग भी सवार थे. भारत सरकार के प्रतिनिधियों ने पाकिस्तान सरकार लगातार सम्पर्क में रहे और आख़िरकार सभी यात्रियों को को सुरक्षित भारत ले जाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यात्रियों को कराया गया नाश्ता</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण (PCAA) के एक अधिकारी ने इंडिगो (Indigo) की एक उड़ान के कराची हवाई अड्डे (Karachi Airport) पर उतरने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों का उचित ध्यान रखा गया है और उन्हें ट्रांजिट लाउंज ले जाने के बाद नाश्ता कराया गया और खाने-पीने की चीजें दी गईं. पीसीएए के अधिकारी ने कहा कि इंडिगो के विमान के इंजन नंबर दो में ‘इंजीनियरिंग क्रू’ ने गड़बड़ी पाई. उन्होंने कहा कि विमान को उड़ान के लिए मंजूरी नहीं दी गई, इसलिए एअरलाइन ने एक वैकल्पिक विमान भेजा है. पीसीएए अधिकारी ने कहा कि यात्री जल्द ही हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Indigo Flight News: शारजाह से हैदराबाद जा रहे इंडिगो के विमान को तकनीकी खामी के बाद कराची में उतारा गया" href="https://ift.tt/0P9xnaU" target="">Indigo Flight News: शारजाह से हैदराबाद जा रहे इंडिगो के विमान को तकनीकी खामी के बाद कराची में उतारा गया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Hyderabad Coldest July: हैदराबाद में भारी बारिश से तापमान में गिरावट, 54 साल में पहली बार जुलाई में ठंड से कांपे लोग" href="https://ift.tt/FArwzdY" target="">Hyderabad Coldest July: हैदराबाद में भारी बारिश से तापमान में गिरावट, 54 साल में पहली बार जुलाई में ठंड से कांपे लोग</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/EsMFmOY
comment 0 Comments
more_vert