
<p style="text-align: justify;"><strong>Arjun Kapoor Claims Varun Dhawan Accused Him For John Abraham:</strong> मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villans Returns) जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के स्टार कास्ट इनदिनों जोरो से प्रमोशन में लगे हुए है. हालांकि प्रमोशन के कुछ दिनों तक जॉन अब्राहम नदारद रहे. इस खबर को लेकर अर्जुन कपूर ने एक्टर वरुण धवन पर इल्जाम लगाया है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villans Returns) के कई प्रमोशन इवेंट के दौरान जॉन अब्राहम गायब रहे. अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पटानी को ही जी जान से प्रमोशन करते देखा गया. जिसे लेकर कहा जाने लगा कि जॉन अब्राहम के प्रमोशन से दूर रहने की वजह अर्जुन कपूर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'वरुण धवन ने फैलाई है ये अफवाह'</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस इवेंट के दौरान जब अर्जुन से जॉन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका मजाकिया अंदाज में कहते हुए इस अफवाह के पीछे वरुण धवन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पता है मुझे किसने ये इल्जाम लगाया है. एक्टर ने आगे कहा वरुण धवन ने ही ये इल्जाम लगाया है कि मैंने जॉन अब्राहम की टिकट कैंसिल करवाई ताकि मैं दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ प्रमोट कर सकूं ये फिल्म.</p> <p style="text-align: justify;">अर्जुन (Arjun Kapoor) इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं ये आज कहना चाहूंगा कि वरुण धवन (Varun Dhawan) को मेरे बारे में ऐसी अफवाहें फैलाना बंद कर देना चाहिए. इतना ही नहीं वरुण को सिर्फ 'जुग जुग जियो' को प्रमोट करने के साथ ही उन्हें 'एक विलेन रिटर्न्स' को भी प्रमोट करना चाहिए... बता दें कि अर्जुन कपूर और वरुण धवन बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और अक्सर एक - दूसरे की टांग खींचते रहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="National Film Awards: भाई राजीव कपूर की फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने से खुश हैं Randhir Kapoor, कहा- 'अगर आज वो जिंदा होता..'" href="
https://ift.tt/icfJlmT" target="">National Film Awards: भाई राजीव कपूर की फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने से खुश हैं Randhir Kapoor, कहा- 'अगर आज वो जिंदा होता..'</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Iulia Vantur Birthday: जब सलमान खान से शादी के सवाल पर यूलिया वंतूर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं थीं- '...पेपर पर ठप्पा लगाना जरूरी नहीं'" href="
https://ift.tt/u2A9hKr" target="">Iulia Vantur Birthday: जब सलमान खान से शादी के सवाल पर यूलिया वंतूर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं थीं- '...पेपर पर ठप्पा लगाना जरूरी नहीं'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SQl2K3X
comment 0 Comments
more_vert