
<p style="text-align: justify;"><strong>e-Passport Benefits:</strong> देश में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ कई चीजों में ऑनलाइन हो चुकी हैं. आजकल सरकार भी ज्यादातर सेवाओं को डिजिटल करने की कोशिश कर रही है. आम लोगों की सुविधा को देखते हुए विदेश मंत्रालय ई-पासपोर्ट (e-Passport) जारी करने जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">लोकसभा में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन (V. Muraleedharan) ने ई-पासपोर्ट संबंधित एक सवाल पूछा गया था. इस सवाल का जवाब देते हुए विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि सरकार ई-पासपोर्ट योजना पर काम कर रही है. फिलहाल इसके एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स (Security Features of E-Passport) पर काम किया जा रहा है और जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ई-पासपोर्ट होगा ज्यादा सुरक्षित</strong><br />यह आम पासपोर्ट की तरह ही होगा जिसमें पासपोर्ट होल्डर का नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), फोटो आदि जैसी जानकारी दर्ज होगी. इस पासपोर्ट में में एक चिप भी लगा होगा. इस पासपोर्ट में व्यक्ति की सारी जानकारी जैसे साइन और डिटेल्स डिजिटल रूप में स्टोर किए जाएंगे. इन डेटा का प्रयोग केवल पासपोर्ट संबंधित काम के लिए किया जाएगा. इसके कारण उसके डाटा को चुराना बहुत मुश्किल होगा. इसके साथ ही इन सभी डेटा को इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के अनुसार डेटाबेस में स्टोर किया जाएगा. इस डेटा की 24 घंटे साथ ही निगरानी भी की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस साल जारी हो सकता है ई-पासपोर्ट</strong><br />आपको बता दें कि यह उम्मीद जताई जा रही है कि ई-पासपोर्ट इस साल तक जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल इसके सैंपल का टेक्निकल टेस्ट चल रहा है. इसके लिए टेक्निकल इको-सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है. इसके बाद इसे धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/HnbjmRD Filing Last Date: 5 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स ने फाइल किया आईटीआर! आज है डेडलाइन, इस तरह 15 मिनट में दाखिल करें ITR</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/w8kPzhd vs Post Office MIS: हर महीने चाहते हैं रेगुलर इनकम तो SBI या पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में करें निवेश!</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CZKn7Qx
comment 0 Comments
more_vert